लोकसभा चुनाव के लिए छटवे चरण का मतदान रविवार को होना है उसके बाद अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होने के साथ समूचे देशभर में सम्पन्न हुये लोकसभा चुनाव का परिणाम 23 मई के शाम तक हम सबके सामने होगा। गुना लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रचार प्रसार पर शुक्रवार की शाम रोक लग गई है यहां रविवार 12 मई को वोट डाले जायेगे गुना लोकसभा क्षेत्र में मतदान से पूर्व जब वोटरो की राय लेने दा टूडे टाईम्स इण्डिया की टीम वोटरो के बीच पहुंची और वोटरो की राय लेना चाही तब गुना लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस एवं भाजपा से उम्मीदवार कौन-कौन है तथा देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा इन दोनो सवालो पर जब वोटरो की राय ली गई तो गुना लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने बाली 8 विधानसभा क्षेत्रो के मतदाता जिनमें करीब एक हजार से अधिक लोगो की राय ली गई तो आधे से ज्यादा मतदाता गुना लोकसभा क्षेत्र में भाजपा का उम्मीदवार कौन है इस सवाल का जबाव ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता नही दे पाये। जब उनसे पूछा गया कि आप लोग किस प्रत्याशी के पक्ष में जीत मानकर चल रहे है तो इस सवाल पर आधे से ज्यादा मतदाताओ की राय थी कि हमारे क्षेत्र से कई वर्षो से ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव जीतते चले आ रहे है। हम उनको जानते है भाजपा के प्रत्याशी को हम जानते तक नही है फिर भी केन्द्र में बैठी मोदी सरकार ने मतदाताओ को कुटीरे, गैस सिलेण्डर, शौचालय से लेकर अनेक सुविधायें दी है जिसके कारण कुछ क्षेत्रो में मतदाता भाजपा प्रत्याशी को न जानते हुये भी केन्द्र की सरकार द्वारा जनहित एवं आतंकवाद के विरूद्घ की गई कार्यवाही के चलते भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में अपनी राय व्यक्त करते हुये नजर आये कुल मिला कर गुना लोकसभा क्षेत्र में अधिकांश मतदाताओ की राय में पहली पसंद सांसद के रूप में ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा प्रधान मंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी के पक्ष में मतदाताओ की राय निकल कर सामने आई है।
मतदाताओ ने कहा इस बार एनडीए की मिली जुली सरकार बनने की बात
गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओ की राय ली गई तो मतदाताओ की राय में कांग्रेस एवं भाजपा प्रत्याशी में से पहली पसंद के रूप में कांग्र्रेस के उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम निकल कर सामने आया जबकि प्रधानमंत्री के रूप में गुना लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओ की पहली पसंद जन हितेशाी एवं आतंकवाद के विरूद्घ कार्यवाही करने के कारण नरेन्द्र मोदी का नाम निकल कर सामने आया। जब लोगो से पूछा गया कि देश का अगला प्रधानमंत्री किस दल का होगा इस पर लोगी की राय थी कि किसी भी दल को इसबार स्पष्टï बहुमत मिलने की संभावना कम है। क्योकि हिन्दी भाषी प्रदेशो में भाजपा की सीटे घट रही है तो दक्षिण भारत में कुछ सीटे बढने की संभावना है। कुल मिला कर मतदाताओ ने खुल कर तो कुछ भी नही कहा किन्तु इतना अवश्य कहा कि देश में अगली सरकार किसी एक दल को बहुमत न मिलने के कारण एनडीए के सहयोगी दल मिलकर सरकार बना सकते है। जबकि सांसद के रूप में पहली पसंद जयोतिरादित्य सिंधिया तो प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी का नाम गुना लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओ की राय में निकल कर सामने आया।
Tags
शिवपुूरी