लोकसभा क्षेत्रो के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है अभी तक पांच चरणो का मतदान पूर्ण हो चुका है छटवे एवं सातवे चरण का मतदान अभी शेष है समूचे देशभर में मतगणना का कार्य 23 मई की सुबह से लेकर अंतिम परिणाम के आने तक जारी रहेगा कुल मिला कर 23 मई की रात्री तक तस्वीर साफ हो जायेगी कि देश का अगला प्रधानमंत्री किस दल का होगा। लोकसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के पांच चरणो के बाद अभी तक जो तस्वीर निकल कर सामने आई है उसके हिसाव से इसबार लोकसभा में किसी भी एक दल को पूर्ण वहुमत मिलने की संभावना नजर पांच चरणो के बाद दिखाई नही देती है। अभी दो चरणो के लिए मतदान आगामी दो रविवार के साथ सम्पन्न हो जायेगे मतदाताओ की राय में देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री के रूप में पहली पसंद नरेन्द्र मोदी तो दूसरे नम्बर पर राहुल गांधी का नाम निकल कर सामने आया है इसी बीच मतदाताओ के बीच से एक नई सुगवुगाहट भी निकल कर सामने आई है ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओ ने शुद्घ देशी भाषा में बोलते हुये अपने राय कुछ इस प्रकार व्यक्त की ग्रामीण क्षेत्र केे मतदाताओ से जब पूछा गया कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा तो इस सवाल पर मतदाता बोले कि भले ही एक दल को पूर्ण बहुमत न मिले किन्तु एनडीए के सहयोगी दल मिलकर पुन: नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की चर्चा लोगो के बीच से निकल कर सामने आई है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता यह भी बोले कि 23 मई को यदि मोदी पुन: प्रधानमंत्री बनो तो मध्य प्रदेश से कमलनाथ एवं पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी गयो तय मानियो?ï
Tags
मध्यप्रदेश