भुवनेश्वर जा रही राजधानी ट्रेन में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री

ट्रेन में लगी आग (फोटो: ANI)
नई दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही है राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के पावर कार में आग लग गई, गनीमत रही कि आग दूसरे कोच तक नहीं फैली. यह हादसा दक्षिण-पूर्व रेलवे के खड़गपुर में हुआ था. हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं. मौके पर पहंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया.
View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
Fire broke out in the power car of New Delhi-Bhubaneswar Rajdhani Express near Khantapada, Odisha. The fire has been brought under control and no casualties or injuries have been reported. As safety measure generator car has been detached.
51 people are talking about this
एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि दोपहर 12 बजकर 50 मिनट से एक बजे के बीच आग लगी और इस घटना में ट्रेन के पिछले हिस्से में स्थित ‘पावर कार’ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन आग किसी ओर डिब्बे में नहीं फैली. हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं.
अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही 22812 ट्रेन की पावर कार में सबसे पहले धुंआ उठता हुआ देखा गया. यह पावर कार ट्रेन में बिजली की आपूर्ति करती है. पूर्वी तटीय रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिविजन में खांतापदा में हुई. तीन दमकल गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया. पावर कार को ट्रेन से अलग कर दिया गया.
अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि ट्रेन खांतापदा से दोपहर दो बजकर 59 मिनट पर सभी सुरक्षित यात्रियों को लेकर गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुई.

इससे पहले गुरुवार को कामाख्या एक्सप्रेस इंजन और जनरेटर रूम में अचानक आग लग गई थी. ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया था. ड्राइवर ने ट्रेन से जनरेटर रूम और पार्सल कोच को अलग कर दिया, जिससे दूसरे डिब्बों तक आग नहीं पहुंच पाई. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन दिल्ली-हावड़ा रूट जरूर प्रभावित हुआ. हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, चारों ओर अफरा-तफरी मच गई थी.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म