परसों हिसाब किताब की तारीख है - डॉ मिश्रा

परसों हिसाब किताब की तारीख है यदि आप के खाते में दो लाख रूपए नहीं आए है तो आप कमल का बटन दबाना और आ गए हो तो पंजे का बटन दबाना यहां ना कमलनाथ के कहने की जरूरत है और ना ही नरोत्तम मिश्रा के कहने की जरूरत है यह उक्त बात डॉ नरोत्तम मिश्रा ने ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री विवेक  नारायण शेजवलकर के समर्थन में पोहरी विधानसभा के छर्च मैं आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कहीं।  डॉ  मिश्रा ने कहा कॉंग्रेस ने कहा था हम  नौजवानों को हम ₹4000 देंगे आप इतनी बड़ी संख्या में मौजूद है यदि 4000 आपके खाते में आ गए हो तो आप पंजा का बटन दबाना और यदि नहीं आए हो तो कमल का बटन दबाना, आप आतंकवाद का विरोध करते हैं तो कमल का बटन दबाना और आतंकवाद का समर्थन करते हैं तो पंजे का बटन दबाना, आप हिंदुस्तान का समर्थन करते हैं तो कमल का बटन दबाना और पाकिस्तान का समर्थन करते हैं तो पंजे का बटन दबाना, आप मोदी जी का समर्थन करते हैं तो कमल का बटन दबाना और आप राहुल का समर्थन करते हो तो पंजे का बटन दबाना, यह छोटी सी बात पर एक पूरा चुनाव है आप चाहते हैं क्या है भारत का प्रधानमंत्री कौन बने इसके ऊपर यह पूरा मतदान है यह चुनाव देश का है भारत की सीमा का है भारत की सुरक्षा का भारत के सम्मान और स्वाभिमान का चुनाव है इसलिए मैं आपसे प्रार्थना करने आया हूं डॉ  मिश्रा ने कहा आपने 15 साल की हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार देखी है हमने इस इलाके में डाकुओं को का डाकुओं का आतंक समाप्त कर दिया था एक भी डाकू नहीं रहने दिया था ना ही एक का भी सिर उठाने दिया था पर कांग्रेस की सरकार आते ही डाकू फिर से सिर उठाने लगे हैं कांग्रेस की सरकार आए मात्र 5 महीने हुए हैं और अपराध बढ़ रहे हैंडॉ  मिश्रा ने कहा जब से कांग्रेस मध्य प्रदेश में आई है प्रदेश का बहुत बुरा हाल है कांग्रेस ने कर्ज माफी के नाम पर लाठीचार्ज करवाएं फिर किसानों से लाल पीले हरे फार्म भरवाए अब गांव की किसान गेहूं बेचने को परेशान हो रहा है गेहूं की सब्सिडी बंद कर दी बोनस बंद कर दिया है।ड़ॉ मिश्रा ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी के आने से विश्व मे भारत का नाम और इज्जत से लिया जाएगा । इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोटिंग करे और मोदी को प्रधानमंत्री बनाएं ।इस अवसर पर पृथ्वीराज जादौन,विवेक पालीवाल,हरनारायण कुशवाह,रामबाबु मंगल,अजीत जैन,शैलेन्द्र शर्मा,कुलदीप शर्मा सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।
देश मोदी जी के हाथों में सुरक्षित है-बंशी लाल गुर्जर
 सांसद ने विकास किया होता तो मंत्रियो को गली गली नही घूमना पड़ता-महेंद्र यादव

मप्र में कांग्रेस की एक्सीडेंटल सरकार है। क्योंकि सरकार बनाने को लेकर केवल तीन सीट का अंतर है। प्रदेश में वोट हमें उनसे ज्यादा मिले हैं जबकि सीटें उन्हें मिली कि इस सरकार की दो माह तक तो एक्सीडेंटल सरकार के रूप में पहचान थी। लेकिन अब इसकी पहचान वादा खिलाफी की सरकार हो गई है। वादा खिलाफी में कर्ज माफी की इतनी चर्चा हुई मप्र में। राहुल गांधी ने एक कागज दिखाकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के भाई का कर्ज माफ होने की बात कही, लेकिन स्वयं कर्जधारक ने आकर स्पष्ट किया है कि वह आयकर दाता हैं तो कर्ज माफ होने का सवाल ही नहीं। इस तरह से ’कांग्रेस मतलब झूंठ-कांग्रेस मतलब लूट्य कांग्रेस की विशेषताएं हैं। बेरोजगारों से बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा भी पूरा नहीं किया  यह बात प्रदेश महामंत्री श्री बंशीलाल गुर्जर ने खनियाधाना में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर के पी यादव के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए कही  कि इस बार जनता तीन मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं। इसमें प्रधानमंत्री के दावेदारों में नरेन्द्र मोदी, राहुल गांधी के अलावा और भी कई दावेदार हैं। स्वाभाविक रूप से देशवासी मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। इस चुनाव का दूसरा प्रश्न है कि देश को कौन सुरक्षित रखेगा। इसका उत्तर भी साफ है। लोगों को एहसास और विश्वास है कि देश मोदी  के हाथों में सुरक्षित है। तीसरा प्रश्न कि देश को तरक्की कौन देगा।  इसलिए सुरक्षा, तरक्की और नेतृत्व तीनों का प्रतीक मोदी जी बन गए, इसलिए विरोधी मोदी के पीछे पड़ गए हैं। इसलिए देश में मोदी की जबरदस्त लहर है।   सभा को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रभारी  महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि यहां के सांसद छूटे विकास के मसीहा बनते हैं यदि सांसद ने विकास किया होता तो अपने क्षेत्र में 10 मंत्री 30 विधायक और हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गली गली नहीं घूमना पड़ता कांग्रेस ने हमेशा गरीबी हटाने का नारा दिया जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को पक्के मकान दिए और 2022 तक देश के हर गरीब का पक्का मकान होगा जिसमें उज्जवला का झूला और सौभाग्य योजना से बिजली कनेक्शन व स्वच्छ भारत के तहत महिलाओं के सम्मान के लिए शौचालय भी होगा मैं पिछले  ढाई महीने से  क्षेत्र के गांव गांव  शहर शहर घूमा  चारों तरफ  एक ही आवाज आ रही है  इस बार फिर मोदी सरकार  यह चुनाव देश की दिशा  तय करेगा आप देश को मजबूत करने के लिए भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर के पी यादव को सुना अपना आशीर्वाद दें संबोधित करते हुए प्रीतम लोधी ने कहा कि पिछोर विधानसभा के लोगों से आग्रह करना चाहता हूं कि कांग्रेस की सरकार पिछोर की जनता से बदले की भावना से जो झूठे प्रकरण दर्ज कर रही है हमें उसका जवाब इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को देना है युवा महिला बुजुर्ग सबसे पावन करना चाहता हूं कि आप अपने वोट की ताकत से इस कांग्रेसी सरकार को सबक सिखाएं आपका एक वोट देश के सम्मान सुरक्षा और परम वैभव पर ले जाने वाला भारत में नरेंद्र मोदी की सरकार बनाएगा इसके साथ ही 15 दिन के अंदर ही लंगडी कांग्रेसी सरकार अपने आप अपने कर्मों से गिर जाएगी और मध्य प्रदेश व देश में फिर से भाजपा की सरकार के विकास की गंगा बहेगी इस अवसर पर जिला महामंत्री जगराम सिंह यादव भानु जैन बनवारीलाल श्रीवास्तव सुनील लोधी विकास पाठक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म