कोलारस-बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम लिलवारा में रहने बाली एक 14 साल की बालिका छाया पुत्री रामबाबू प्रजापति की बीते रोज सांप के काटने से दर्दनाक मौत हो गई है बतया गया है कि बालिका को उसके घर के पास ही एक सांप ने काट लिया था। परिजनो को जैसे ही पता चला तो वह बालिका को लेकर इलाज कराने ले जा रहे थे परन्तु देर अधिक होने के चलते बालिका की मौत हो गई बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मृत बालिका के शव का पोस्ट मार्डम कराने के बाद मर्ग कामय कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसी तरह दूसरी घटना कोलारस अनुविभाग केे तेन्दुआ थाना केंं अंतर्गत आने बाले ग्राम मकरारा में रहने बाली एक 14 साल की बालिका के साथ उसी के पडोसी राजू जाटव ने गांव के वाहर पहाडी के पास छेडछाड कर दी घटना के बाद पीडिता ने तेन्दुआ थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। जिस पर से तेन्दुआ पुलिस ने आरोपी की खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Tags
कोलारस