पडोरा भेड़ फार्म पर चल रही गेहूं की खरीदीश्रीजी वेयरहाउस पर चल रही चना की खरीदी मैं चल रही खुलेआम लूटपाट


चुनाव के चलते व्यस्त था प्रशासनअब कभी भी हो सकती है कार्यवाही 
क्षेत्र के अन्नदाता लूटने को विवश दिखाई दे रहे हैं और प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों की तरफ गुहार लगा रहे हैं  शासकीयकेंद्रों पर चल रही मनमानी और अवैध उगाही को रोका जाए

दीपक बत्स कोलारस - शासन द्वारा जहां किसानों को उनकी फसल का अच्छा मूल्य देने और अलग से बोनस देने के लिए शासकीय खरीदी केंद्र पर गेहूं चना खरीदा जा रहा है पडोराभेड़ फार्म पर पनामा कंपनी द्वारा गेहूं खरीदा जा रहा है वहीं दूसरी ओर श्री जीवेयरहाउस पर चना की खरीदी चल रही है इन दोनों ही खरीदी केंद्रों पर लुटेरे दलालकबिज हो गए हैं यहां पर प्राइवेट आपरेटरों द्वारा खुले आम क्षेत्र के अन्नदाता ओं से गेहूं जल्दी तुलवाने के लिए खुलेआम रुपए मांगे जा रहे हैं जिसके चलते किसान परेशान है और वह आक्रोश में दिखाई दे रहा है जिसके चलते बीते रोज भी पडोराभेड़ फार्म पर किसानों ने हंगामा कर दिया था जिसके चलते खरीदी बंद कर दी गई परंतु रात्रि के समय व्यापारियों दबंग किसानों के गेहूं को लिया गया यहां पर समिति प्रबंधक से लेकर पनामा कंपनी के प्रभारी को पता होने के बावजूद भी अवैध वसूली को नहीं रोका जा रहा यहां पर तैनात प्राइवेट आपरेटरों द्वारा किसानों से खुलेआम रुपए लिए जा रहे हैं प्रशासन के चुनाव में व्यस्त होने के चलते दलाल ऑपरेटर व्यापारी भरपूर लाभ उठा रहे हैं शासकीयखरीदी केंद्रों पर इन दिनों जमकर क्षेत्र के अन्नदाता ओं से अवैध बसुलीकी जा रही है किसानों के साथ पडोराभेड फार्म श्रीजीवेयरहाउस आईटीआई केंद्र के पास में चने की खरीदी की जा रही है इसी तरह रनोद खरीदी केंद्र पर भी किसानों से चना गेहूं तुलवानेके नाम पर अवैध वसूली का खेल खूब फल-फूल रहा है इस बात की जानकारी प्रशासन को होनेके 
बावजूद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है 


रात्रि में पीछे के रास्ते सेव्यापारियों दबंग किसानों की टालियाखालीगई
कोलारस पडोरा भेड फार्म पर पनामा कंपनी द्वारा किसानों का गेहूं शासन द्वारा निकाली गई रेट पर खरीदा जा रहा है सायलों केंद्र प्रभारी सहित समितियों के जिम्मेदारों की शह पर यहां तैनात प्राइवेट आपरेटरों द्वारा किसानों से खुलेआम रुपए वसूले जा रहे हैं और रातो रात यहां पर व्यापारियों दबंग किसानों के गेहूं तुलवायेजा रहे हैं जिसके चलते बीते रोज नाराज किसानों ने हंगामा कर दिया था जिसके चलते खरीदी दिन भर बंद रही जैसे तैसे किसानों को शांत कराया गया परंतु फिर से यहा पर लूटपाट शुरू हो गई यहां पर ले देकर व्यापारियों दबंग किसानों का गेहूं रातों-रात सांठगांठ कर खरीदा जा रहा है इसी तरह बीती रात्रि भी हंगामा हुआ और और खरीदीबंद कर दी गई थी दबंग किसानों की गेहूं की  टालियों को रात्रि के समय और बंद होने के बावजूद भी पीछे के रास्ते से खाली कराया गया जिसकी शिकायते किसानों द्वारा कई बार प्रशासन को की गई परंतु आज तक लुटपाटकरने वाले लोगों पर कार्रवाई नहीं की गई जिससे क्षेत्र के किसान परेशान हैं पहले चुनाव चल रहा था और जब भी किसान या मीडिया कर्मी अधिकारियों से भेड़ फार्मपर चल रहीगेहूखरीदीएव श्री जी वेयरहाउसपर चना खरीदी केंद्र पर खुलेआम अवैध वसूली के बारे में पूछते तो प्रशासन चुनाव में व्यस्त होने का बहाना बना कर बात को टाल देता परंतु अब तो चुनाव समाप्त हो गए क्या अब प्रशासन यहां चल रही अवैध वसूली को रुकवा पाएगा या नहीं जनप्रतिनिधि भी किसानों के साथ खुलेआम की जा रही इस लुटखसोटपर ध्यान नहीं दे रहा है जिसके चलते क्षेत्र के किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म