खाद्य विभाग के अधिकारी नही करते निरीक्षण
कोलारस-कोलारस में नकली सामाग्री खुलेआम बेची जा रही है यहां पर संचालित किराना दुकानो पर मिलने बाली सामाग्री घी, मसाले, तेल में जमकर मिलावट का खेल अनेक वर्षो से चल रहा है वडे पैमाने पर की जा रही मिलावट जिसको खाने के बाद लोग तरह तरह की बीमारियो की चपेट में आ रहे है। कोलारस में अनेक दिनों से नकली सामग्री बेची जा रही है ए बी रोड से लेकर जगतपुर, सदर बाजार से लेकर सेसई सड़क, लुकवासा,खरई में स्थित किराना दुकानों पर मिलावटी सामग्री अनेक दिनों से बिक रही है। खाद्य विभाग से लेकर प्रशासन के आला अधिकारी किराना दुकानों पर जाकर कार्यवाही नहीं करते इसके चलते दुकान चलाने वाले व्यापारियों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं। और वह इसका फायदा उठाकर आम लोगों को मिलावटी युक्त सामग्री बेच रहे हैं इस सामग्री को खाने के बाद लोग तरह तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं यदि प्रशासन के आला अधिकारी सहित खाद्य विभाग के अधिकारी अचानक जाकर इन किराना दुकानों से लेकर इन के गोदामों पर छापामार कार्यवाही करें तो लाखों रुपए की मिलावटी सामग्री मौके पर ही जप्त हो सकती है कभी-कभी यदि कार्यवाही की जाती है तो सिर्फ नोटिस देकर मामला ले देकर निपटा दिया जाता है। कोलारस नगर में ही एक गोदाम पर तंबाकू की पैकिंग अनेक दिनों से की जा रही है नकली तेल, डालडा, घी नगर में ही बनाया जा रहा है और लोगो को असली बता कर खफाया जा रहा है।