11 केव्ही फीडरो केे मैल्टीनेंश के कार्य के चलते रहेगी विद्युत सप्लाई बंद

कोलारस- सहायक प्रबंधक म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि. कोलारस द्वारा प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि 7 जून को 11 केव्ही टीला आवादी एवं मण्डीखेडा आवादी फीडर सुबह 6 बजे से 11 बजे तक 5 घण्टा विद्युत सप्लाई बंद रहेगी लाईनो पर मेन्टीनेंश का कार्य किया जायेगा। जिसके चलते 11 केव्ही आवादी फीडरो पर मैन्टीनेंश के कार्य के चलते ग्राम पडोरा, रामनगर, निवोदा, खोंकर, सेसई सडक, घुटारी, बेहंटा, इमलावदा, धर्मपुरा, हीरापुर, बोलाज, गोरा, टीलाकला, मण्डीखेडा, नेतवास, भटौआ, चंदेनी, डेहरवारा, बल्हेरा, कुलवारा आदि गांवो की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म