रविवार को सुबह 6 बजे से मैन्टीनेंश के कारण बंद रहेगी कोलारस - बदरवास में विद्युत सप्लाई

कोलारस-कोलारस विद्युत मण्डल के जेई राहुल तिवारी के हवाले से प्रेस को जानकारी देते हुये राजकुमार भार्गव ने बताया कि रविवार 2 जून की सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे के बाद मैन्टीनेंश का कार्य पूर्ण होने तक कोलारस नगर एवं आस-पास ग्रामीण क्षेत्रो में विद्युत की सप्लाई बंद रहेगी। लुकवासा में शनिवार को वर्षा से पूर्व लाईन मैन्टीनेंश का कार्य पूर्ण हो गया है आज यानि रविवार को कोलारस एवं बदरवास तहसील मुख्यालयो से जुडे आस-पास के गांवो में लाईन मैन्टीनेंश यानि कि वर्षा से पूर्व लाईन से टकराने बाले बृक्षो के डालो की छटनी एवं लटकी हुई लाईनो की मैन्टीनेंश का कार्य किया जायेगा। यदि रविवार को मैन्टीनेंश का कार्य पूर्ण नही हो पाता है तो जून माह में आगे भी वर्षा ऋतु की तैयारियों को लेकर मैन्टीनेंश का कार्य कोलारस परगने के अन्य क्षेत्रो में अलग-अलग दिनो में जारी रहेगा। 


बदरवास में आज रहेगी विद्युत सप्लाई बंद
बदरवास- 33 के ब्ही बदरबास फीडर के मेंन्टेनेस के कारण इस फीडर पर आने वाले 33/11 के ब्ही उपकेंद्र बदरबास अटलपुर केलदार एवं श्रीपुर की सप्लाई सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी जिससे प्रभावित होने वाले गांव बदरबास बारई से आगे का एरिया केलदार का एरिया अटलपुर क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म