केरल के मदरसे में बच्चियों से यौन उत्पीड़न का आरोप, 63 साल का टीचर गिरफ्तार

आरोपी यूसुफ (फोटो- ANI)
केरल के मदरसे में 63 वर्षीय टीचर द्वारा आठ वर्षीय बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है. आरोपी यूसुफ ने कथित तौर बच्ची का उत्पीड़न तब किया था जब वह कोट्टायम जिले के तलायोलापरांबू मदरसे में टीचर था. मामला सामने आने के बाद उसे मदरसा टीचर के पद से हटा दिया गया था.
महाल्लू कमेटी ने 31 मई को इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. शनिवार को पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, अन्य बच्चों के साथ भी यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है, अभी पीड़ितों के बयान लिए जा रहे हैं.
Kerala: Police has arrested a 63-year-old Madrassa teacher from Kottayam after he was charged for sexually abusing several children for years.
3,125 people are talking about this
नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ के आरोपी यूसुफ के खिलाफ पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस को अन्य पीड़िताओं के सामने आने की उम्मीद है. पुलिस ने बताया कि एर्णाकुलम जिले के मुप्पतादम के रहने वाले यूसुफ को शनिवार को त्रिशूर जिले से गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी हाल में तब तलायोलापरांबू छोड़कर चला गया था जब उसे पता चला था कि पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर मामले में एक जांच शुरू कर दी है. गिरफ्तारी के बाद यूसुफ ने स्वीकार किया कि वह 25 साल की उम्र से बच्चों के साथ रेप कर रहा है और जब वह बचपन में ही यौन उत्पीड़न का आरोपी बन गया था.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म