प्रिंसिपल ने की मां सरस्वती पर आपत्तिजनक टिप्पणी, वीडियो वायरल होने पर नप गए

प्रतीकात्मक तस्वीर (इंडिया टुडे आर्काइव)
मध्य प्रदेश के दतिया में सेंवढ़ा कॉलेज के प्राचार्य एसएस गौतम को मां सरस्वती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. हाल ही में सेंवढ़ा कॉलेज के प्राचार्य का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एसएस गौतम देवी सरस्वती के बारे में अत्यंत आपत्तिजनक और अभद्र बातें कह रहे हैं.
26 मई को वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा फूटा और प्राचार्य एसएस गौतम के खिलाफ नारेबाजी की. दतिया में ब्राम्हण समाज के अलावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर मामला दर्ज करने और प्राचार्य को गिरफ्तार करने की मांग की.
विभिन्न दलों के छात्र नेताओं ने कहा कि अगर प्राचार्य के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे. प्राचार्य के खिलाफ लोगों का आक्रोश देखते हुए पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने प्राचार्य गौतम को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार किए जाने के बाद प्राचार्य को कोर्ट में पेश किया गया. जिसक बाद प्राचार्य को 14 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया. सुरक्षा कारणों के चलते कोर्ट ने उन्हें ग्वालियर जेल में रखने का आदेश दिया है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म