बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक कल, क्या अध्यक्ष पद पर होगा फैसला?

अमित शाह (फाइल फोटो-PTI)
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. इसमें बीजेपी के सभी प्रदेश अध्यक्षों, सभी प्रदेशों के संगठन मंत्री और सभी प्रदेश के प्रभारियों की बैठक देश के सभी संगठन चुनावों को लेकर बुलाई गई है. इस बैठक में ही संगठन चुनाव से जुड़े फैसले लिए जाएंगे.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सितंबर 2018 में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संगठन और नए अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था. इसके लिए कार्यकारिणी में बकायदा प्रस्ताव पारित किया गया था.
इस बैठक में बीजेपी के सदस्यता अभियान की रूप रेखा तय की जाएगी. सदस्यता अभियान के बाद ही सभी राज्यों में संगठन चुनाव होंगे. इसलिए 18 जून को अमित शाह ने सभी महासचिवो की बैठक बुलाई हैं. इसमें सभी महासचिवों को सदस्यता अभियान की ज़िम्मेदारी दी जाएगी. साथ अगली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, तारीख़ और स्थान तय किए जाएंगे.  
सूत्रों के मुताबिक इस साल के अंत में होने वाले महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इन राज्यों में संगठन के चुनावों को विधानसभा चुनाव तक के लिए टालने का फ़ैसला लिया जाएगा.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म