कोलारस-गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित सांसद केपी यादव आज 12 जून बुधवार को शाम 5 बजे कोलारस की उत्सव वाटिका में भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओ की बैठक लेगे और अपनी एतिहासिक जीत पर सभी का आभार व्यक्त करेगे। इसके बाद एक धन्यवाद सभा का आयोजन होगा और कोलारस की समस्त जनता का वह सभा के माध्यम से आभार व्यक्त करेगे। उक्त जानकारी भाजपा मण्डल अध्यक्ष विपिन खैमरिया ने हमारे संबाददाता को दी। उन्होने समस्त भाजपाजनो से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।
Tags
कोलारस