कोलारस-कोलारस विधानसभा मुख्यालय पर पीने के पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शिवपुरी की तरह कोलारस में भी सिंध पर स्टॉप डेम बना कर कोलारस नगर तक बडी लाईन के सहारे सिंध से कोलारस को पीने के पानी की लाईन डालकर तैयार की गई इन दिनो सिंध नदी सूखी पडी हुई है अत: गर्मियो में सिंध से पानी लाने के लिए सिंध के मुहाने पर नलकूप उत्खनन किये गये जिनके सहारे बीते कुछ दिन पूर्व भडौता एवं सिंध नदी के बीच बने इंटेक वैल यानि सिंध से पानी को संग्रहण एवं साफ करने बाले टैंक तक बीते सप्ताह ठेेकेदार द्वारा सिंध में कराये गये नलकूप उत्खनन के सहारे पानी लाकर टैंको को भरने का कार्य किया जा रहा था इंटेक वैल में लगी बडी-बडी मोटरो के सहारे कोलारस में मंगलवार की सुबह दैनिक आचरण कार्यालय के सामने मेला ग्राउण्ड में मैन लाईन तक इंटेक वैल से पानी की सप्लाई को ठेकेदार द्वारा चैक किया गया। सिंध से कोलारस तक पानी की लाईन लाने बाले ठेकेदार के लोगो का कहना था कि भडौता स्थित पानी के टेंकरो को सिंध में किये गये नलकूपो से भरकर कोलारस नगर में पानी की सप्लाई के लिए लाईन एवं टंकियो का कार्य पूर्ण हो चुका है एक-दो दिन यानि कि इसी सप्ताह मैन लाईन में जमा मिटटी की सफाई हो जाने के बाद सिंध से आने बाले पानी से बडी टंकियो को भरने का कार्य करने की बात ठेकेदार के लोगो ने बताई।
गुंजारी नदी पर स्टॉप डेम बने बिना कोलारस में गर्मियो में रहेगी पानी की समस्या
जिस तरह गांव के लोगो का शहरो की ओर पलायन हो रहा है उसके चलते छोटे शहरो से लेकर बडे महानगरो में जन संख्या का मान हर वर्ष पांच से दस प्रतिशत तक बढ रहा है। जिसके चलते लोगो को पीने के पानी से लेकर विद्युत जैसी कई समस्याओ से जूझना पड रहा है। कोलारस नगर की आवादी भी हर वर्ष गांव के लोगो के आने तथा जन संख्या ब्रद्घि के कारण बड रही है। कोलारस नगर में आने बाले वर्षो में पीने के पानी की समस्या जिला मुख्यालय शिवपुरी की तरह बढ रही है आने बाले भविष्य में कोलारस के लोगो को पीने के पानी की समस्या गर्मीयो में न हो इसके लिए सिंध से आने बाली पानी की लाईन पर्याप्त नही है क्योकि गर्मीयो में सिंध भी खाली हो जाती है और उसमें कराये गये नलकूप भी ज्यादा समय साथ देगे इसकी कोई गारंटी नही है अत: कोलारस विधानसभा मुख्यालय पर आने बाले वर्षो में पीने के पानी की समस्या के दो ही रास्ते है जिन पर ध्यान दिया जाता है तो ही कोलारस के लोगो को गर्मी में पानी की समस्या से निजात मिल सकती है उसमें सबसे पहले कोलारस से निकलने बाली गुंजारी में कम से कम तीन स्टॉप डेमो का निर्माण और दूसरा रास्ता गुगवारे से लगे हुये पिसनहारी तालाब की गहराई यदि दस से बीस फुट हो जाती है तो आने बाले दस वर्षो तक कम से कम कोलारस नगर के लोगो को कम वर्षा होने पर भी पीने के पानी की समस्या से जूझना नही पडेगा।
Tags
कोलारस
