लोकसभा चुनाव में मिली हार, चुनाव में लम्बे समय तक व्यस्त रहने, कोलारस विधायक के साथ बैठक कर समस्याऐं सुनने -कलैक्टर के छुटटी पर जाने के निकाले जा रहे है मायने
शिवपुरी जिले की जिलाधीश अनुग्रह पी के द्वारा बीते सप्ताह अवकाश पर एकाएक चले जाने के बाद कई मायने राजनैतिक लोगो द्वारा निकाले जा रहे है क्योकि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद कई जिलो के कलैक्टर एवं पुलिस अधीक्षक प्रदेश सरकार द्वारा बदले गये इस क्रम में शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक का भी स्थानांतरण प्रदेश सरकार के पुलिस विभाग द्वारा किया गया। लोकसभा चुनाव में आये परिणामो के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से लेकर मंत्री मण्डल के सदस्य एवं विधायकगण सभी परेशान है कि आखिर वह कौन से कारण बने जिनकी बजह से मध्य प्रदेश में पिछली बार हुये लोकसभा चुनावो से भी कम सीटे कांगे्रस को मिली। गुना लोकसभा का परिणाम प्रदेश की कांग्रेस सरकार ही नही बल्कि दिल्ली में बैठे कांग्रेस के नेताओ को भी सोचने को मजबूर कर गया कि कांगे्रस का इतना मजबूत गढ और इतना मजबूत उम्मीदवार जो कि आज तक कभी चुनाव नही हारा आखिर उसे भी सवा लाख की हार को कोई भी कांग्रेस का नेता पचाने की स्थिति में नही है। शायद इसी क्रोध प्रदेश की सरकार जनता की जगह प्रशासनिक अधिकारियो पर निकाल रही है जिसके चलते मध्य प्रदेश के कई कलैक्टर एवं एसपी के तवादले किये जा रहे है शिवपुरी एसपी का तबादला भी इसी क्रम में करने की जानकारी प्राप्त हुई है शिवुपरी कलैक्टर अनुग्रह पी को एकाएक अवकाश पर चले जाने के तीन कारण निकाले जा रहे है जिनमें सबसे पहले गुना लोकसभा में कांग्रेस को मिली हार की हताशा के चलते शिवपुरी कलैक्टर को अवकाश पर भेजना दूसरा कारण कई महीनो से चुनावी डयूटी में व्यस्त होनेे के कारण शिवपुरी कलैक्टर का अवकाश पर चला जाना तीसरा सबसे बडा कारण कांग्रेस के लोग यह बता रहे है कि अवकाश पर जाने से दो दिन पहले शिवपुरी कलैक्टर द्वारा कोलारस विधायक जो कि महल के विरोधी विधायको में शामिल है उनकी समस्याओ को कलैक्टर द्वारा सुनना एवं उन पर शीघ्र हल करने का आश्वासन देने का फोटो वायरल होने के बाद कांग्रेस के कुछ नेताओ ने जब शीर्ष नेताओ को बताया तो उन्होने कोलारस विधायक की समस्याओ को गंभीरता से सुनने के कारण शिवपुरी कलैक्टर का स्थानांतरण करने की जगह उन्हे अवकाश पर भेजने का निर्देश दिया जिसके बाद शिवपुरी कलैक्टर के अवकाश पर
चले जाने की चर्चाऐ कांग्रेस के खाने से निकल कर सामने आ रही है।
Tags
शिवपुरी
