कोलारस-श्री श्री 1008 महंत श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज अध्योध्या छोटी छावनी की कृपा से मंहत श्री 108 कौशल्यादास जी महाराज द्वारा 15 वा यज्ञ कराया जा रहा है। जो 5 जून से भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया है कलश यात्रा के बाद रामकथा शुरू हुई जो प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक मंशापूर्ण हनुमान मंदिर एबी रोड पूरनखेडी मोहराई पर चल रही है। यज्ञ का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक हीै कथा प्रवक्ता सुश्री साध्वी ज्योति शास्त्री अयोध्याधाम के द्वारा की जा रही है। कथा में पण्डित श्री जयनारायण जी शास्त्री नया गांव चित्रकूट के द्वारा यज्ञ सम्पन्न कराया जा रहा है। इस श्री लक्ष्मी महायज्ञ एवं संगीतमय श्री रामकथा का समापन 13 जून गुरूवार को पूर्णाहुति के साथ विशाल भण्डारा एवं प्रसाद वितरण के साथ होगा। इस भव्य धार्मिक आयोजन को समस्त भक्तगण के द्वारा सम्पन्न कराया जा रहा है। सभी के सहयोग से इतना बडा धार्मिक आयोजन पूरनखेडी मंशापूर्ण हनुमानजी मंदिर पर चल रहा है।
Tags
कोलारस