10 दिन पहले कुशवाह समाज के युवक का मिला था शव पटरी पर
कोलारस- कोलारस के रेलवे स्टेशन सेचंद दूरी पर एक व्यक्ति पटरी पर मृत अवस्था मेंपड़ा मिला पुलिस के अनुसार मृत युवक का नाम शैलेंद्र राजावत निवासी जलमंदिर के पास शिवपुरी है और अनुमान लगाया जा रहा है कि ग्वालियर बीना पैसेंजर ट्रेन से कट कर उसने आत्महत्या की है कुछ लोगों का कहना है कि ग्रह कल्लेश के चलते उसने यह घातक कदम उठाया होगा खैर कुछ भी हो पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर उसके शव को परिजनों के हवाले कर दिया है और पूरे मामले की जांच पुलिस करने में जुटी हुई है 10 दिन पहले भी जेल रोड पर रहने वाले कुछ बाह समाज के युवक का शव पटरी पर मिला था उसकी बाइक पास में खड़ी मिली थी और इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।
Tags
कोलारस
