अस्पताल में लगे साफ सफाई कर्मचारियों का ठेकेदार ने नहीं दिया वेतन



सफाई कर्मचारियों ने जनसुनवाई में एसडीएम  को की शिकायत
 कोलारस - कोलारस के शासकीय अस्पताल में अगस्त 2017 से दिसंबर 2017 तक का मानदेय का भुगतान अस्पताल मैं  सफाई कराने वाले ठेकेदार जीवन मिश्रा द्वारा भुगतान नहीं किया गया और ठेकेदार द्वारा गरीब सफाई कर्मचारियों का 5 माह का वेतन हजम कर लिया गया है जो कि नियमों के विरुद्ध हैजिसके चलते सफाई मजदूर कर्मचारी बीते रोज मंगलवार को कोलारस एसडीएम आशीष तिवारी के पास जनसुनवाई में पहुंचे और उन्होंने मानदेय दिलाए जाने के लिए आवेदन सौंपा सफाई कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर जिला सीएमएचओ को भी आवेदन दिया था परंतु अभी तक इनका भुगतान नहीं मिला है जिसके चलते सफाई करने वाले मजदूर परेशानियों के दौर से गुजर रहे हैं जबकि एजेंसी जीवन मित्रा इंफा केयर लिमिटेड द्वारा अप्रैल 2017 से जुलाई 2017 तक केसत्यापन हेतु कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रस्तुत किए गए थे जिनका सत्यापन कर बिलों को संबंधित एजेंसी के सुपरवाइजर को दे दिए गए थे और ठेकेदार द्वारा इन कर्मचारियों का वेतन भी निकाल लिया गया है और इन कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया है जिसके चलते सफाई कर्मचारी अपने वेतन को पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं जब कर्मचारियों ने ठेकेदार से मोबाइल पर चर्चा की तो वह भुगतान देने से ही मना कर रहा है सफाई कर्मचारी घनश्याम लहरी स्पीकर मिथुन करोसिया स्पीकर पिस्ता भाईस्वीपर नेबीते रोज मंगलवार को  जनसुनवाई में भी आवेदन देकर अगस्त 2017 से दिसंबर 2017 5 महीने का मानदेय भुगतान करवाने की मांग अधिकारियों से की है अब देखना यह है कि कब तक इन गरीब साफ सफाई कर्मचारियों का वेतन इन को नसीब होता है या फिर नहीं 
इनका कहना है 
हम सफाई कर्मचारी कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई का काम ठेकेदार के कहने पर कर रहे थे परंतु हमारे 5 माह का वेतन ठेकेदार द्वारा नहीं दिया गया है हमने जनसुनवाई में भी आवेदन दिया है और हमने आला अधिकारियों से वेतन दिलाए जाने की मांग की है
 मिथुन करोसिया 
   स्पीकर कोलारस

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म