कैबिनेट से नए ट्रिपल तलाक बिल को मंजूरी, JK में और 6 महीने के लिए बढ़ा राज्यपाल शासन

 केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (फोटो-ANI)
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज नए ट्रिपल तलाक बिल को मंजूरी दे दी गई. इसके अलावा मंत्रिमंडल ने जम्मू और कश्मीर में छह महीने के लिए राज्यपाल शासन के विस्तार को मंजूरी दी है.

मुस्लिम महिलाओं को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार संसद सत्र में तीन तलाक बिल पेश करेगी. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि पुराने अध्यादेश को ही बिल को तब्दील किया जाएगा.

200 प्वाइंट रोस्टर के लिए बिल होगा पेश

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि विश्यविद्यालयों में 200 प्वाइंट रोस्टर के हिसाब से नियुक्ति के लिए सदन में बिल लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने 13 प्वाइंट रोस्टर का जो फैसला दिया था, उससे अनुसूचित जाति और जनजाति के वर्ग के लोगों को नुकसान हो रहा था. इसलिए केंद्रीय कैबिनेट ने फैसला किया है कि 200 प्वाइंट रोस्टर बहाल करने के लिए सरकार जो अध्यादेश लाई थी, उसे अब बिल के तौर पर सदन में पेश किया जाएगा.

जम्मू कश्मीर रिजर्वेशन बिल


Sitanshu Kar

@DG_PIB
 #Cabinet approves the #JammuKashmir Reservation (Amendment) Bill, 2019; move aimed as relief for persons in J&K residing in areas adjoining International Border; they can now avail reservation in direct recruitment, promotion and admission in different professional courses. pic.twitter.com/hfOolOeQPC

58
7:21 PM - Jun 12, 2019
Twitter Ads info and privacy
View image on Twitter
23 people are talking about this
मंत्री ने बताया कि कैबिनेट ने जम्मू कश्मीर रिजर्वेशन बिल 2019 को मंजूरी दे दी है, जिससे जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रहने वाले लोगों को राहत मिलेगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आरक्षण के लिए वहां 1954 के राष्ट्रपति आदेश में बदलाव कर आरक्षण के प्रावधान में बदलाव किया है. इसके तहत जहां जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास रहने वाले लोगों के साथ-साथ अब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रहने वाले लोगों को भी रिजर्वेश का लाभ मिलेगा. अब तक वहां केवल नियंत्रण रेखा के पास रहने वाले लोगों के लिए यह सुविधा उपलब्ध थी.

इसके अलावा केंद्र सरकार ने आधार और अन्य कानूनों (संशोधन) विधेयक, 2019 को मंजूरी दे दी. अब किसी भी व्यक्ति को आधार नंबर मुहैया कराने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है.


PIB India

@PIB_India
 #Cabinet approves the #JammuKashmir Reservation (Amendment) Bill, 2019; move aimed as relief for persons in J&K residing in areas adjoining International Border; they can now avail reservation in direct recruitment, promotion and admission in different professional courses pic.twitter.com/USP0TpTN7U

46
7:27 PM - Jun 12, 2019
Twitter Ads info and privacy
 Embedded video
See PIB India's other Tweets
बता दें कि मंत्रियों को जिम्मेदारियां सौंपे जाने के बाद केंद्रीय मंत्रिपरिषद की पहली बैठक बुधवार को हुई. इसमें सरकार के लघु और दीर्घकालिक एजेंडे पर चर्चा की गई. यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार के सभी सचिवों के साथ हुई बातचीत के अगले दिन हुई.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म