कोलारस-बुधवार को समूचे देश भर में रोजो की कठिन ब्रत उपवास के वाद मुस्लिम भाईयो ने मंगलवार की देर शाम चांद का दीदार करने के बाद बुधवार को मीठी ईद का पर्व समूचे देशभर में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कोलारस में ईदगाह पर मुस्लिम समाज के लोग बुधवार की सुबह करीब 9 बजे एकत्रित हुये जहां ईद की नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को गले मिलकर शुभकामनाऐं दी। ईद के मौके पर मुस्लिम भाईयो को ईदगाह पर हिन्दु समाज के भी अनेक लोग पहुंचे जिन्होने मुस्लिम भाईयो से गले मिलकर ईद की मुवारकबाद दी। ईदगाह पर मुस्लिम भाईयो से ईद की मुवारकबाद देने पहुंचने बाले लोगो में कोलारस एसडीएम आशीष तिवारी, कोलारस थाना प्रभारी ठाकुर सुरेन्द्र सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, भाजपा नेता रामजीलाल धाकड, भाजपा मण्डल अध्यक्ष विपिन खैमरिया, भाजपा नेता गोलू व्यास, कांग्रेस नेता गोलू गौड, भाजपा पार्षद राजकुमार भार्गव, प्रधान सम्पादक अजेयराज सक्सैना, प्रधान सम्पादक हरीश भार्गव, किसान नेता मुकेश गौड, समाजसेवी गोपाल कवीरपंथी, पत्रकार शाकिर खान ने सभी मुस्लिम भाईयो को ईद की मुवारकबाद दी जिसके बाद भाजपा नेता शरीफ खान एवं भाजपा नेता इरशाद काजी के निवास पर ईद मिलन का कार्यक्रम रखा गया जहां सभी सभी लोगो ने पहुंच कर एक दूसरे को मुबारकबाद देते हुये मीठी ईद के अवसर पर मिठाई खाकर ईल का लुप्त उठाया।
Tags
कोलारस
