सिंध से कोलारस तक पानी लाना कठिन कार्य था जिसे पूर्ण किया गया- अध्यक्ष शिवहरे



कोलारस-कोलारस नगर से करीब 10 किलो मीटर से भी अधिक दूरी पर सूखी पडी सिंध नदी पर स्टॉप डेम बनाकर कोलारस नगर में गर्मियो के दिनो आने बाली पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए 10 किलो मीटर दूर से कोलारस नगर तक पानी लाकर टंकियो का भरना एक कठिन कार्य था जिसे शासन के सहयोग एवं ठेकेदार की मेहनत से बुधवार तक कोलारस नगर में पानी लाकर पूर्ण किया गया। जिसके क्रम में बुधवार को कुम्हरौआ मार्ग सहित कई स्थानो पर नगर वासियो की मौजूदगी में नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे ने सिंध से वोर वैलो के सहारे पानी के टैंक भरकर कोलारस तक पानी लाने का कार्यक्रम बुधवार की शाम आयोजित किया। इस अवसर पर कोलारस नगर के अनेक लोग मौजूद रहे। कोलारस नगर तक सिंध का पानी सिंध में नलकूप उत्खनन करके बुधवार को कोलारस तक लाने का कार्य पूर्ण हो गया। जल्द ही बडी लाईनो के सहारे कोलारस नगर में बनाई गई नवीन पानी की टंकियो को सिंध के पानी से भरकर वर्षा ऋतु से पूर्व कोलारस नगर के लोगो को सिंध का पानी पहुंचा कर गर्मियो में ही लाईनो के सहारे प्रति दिन जल की सप्लाई चालू कराने की बात नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे ने प्रेस रिलीज के माध्यम से मीडिया कर्मियो को दी। कोलारस विधानसभा मुख्यालय पर पीने के पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शिवपुरी की तरह कोलारस में भी सिंध पर स्टॉप डेम बना कर कोलारस नगर तक बडी लाईन के सहारे सिंध से कोलारस को पीने के पानी की लाईन डालकर तैयार की गई इन दिनो सिंध नदी सूखी पडी हुई है अत: गर्मियो में सिंध से पानी लाने के लिए सिंध के मुहाने पर नलकूप उत्खनन किये गये जिनके सहारे बीते कुछ दिन पूर्व भडौता एवं सिंध नदी के बीच बने इंटेक वैल यानि सिंध से पानी को संग्रहण एवं साफ करने बाले टैंक तक बीते सप्ताह ठेेकेदार द्वारा सिंध में कराये गये नलकूप उत्खनन के सहारे पानी लाकर टैंको को भरने का कार्य किया जा रहा था इंटेक वैल में लगी बडी-बडी मोटरो के सहारे कोलारस में मंगलवार की सुबह दैनिक आचरण कार्यालय के सामने मेला ग्राउण्ड में मैन लाईन तक इसके बाद बुधवार को कुम्हरौआ रोड पर इंटेक वैल से पानी की सप्लाई को ठेकेदार द्वारा चैक किया गया । सिंध से कोलारस तक पानी की लाईन लाने बाले ठेकेदार के लोगो का कहना था कि भडौता स्थित पानी के टेंकरो को सिंध में किये गये नलकूपो से भरकर कोलारस नगर में पानी की सप्लाई के लिए लाईन एवं टंकियो का कार्य पूर्ण हो चुका है एक-दो दिन यानि कि इसी सप्ताह मैन लाईन में जमा मिटटी की सफाई हो जाने के बाद सिंध से आने बाले पानी से बडी टंकियो को भरने का कार्य करने की बात ठेकेदार के लोगो ने बताई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म