अज्ञात चोरों ने गुगवारा विद्यालय को बनाया अपना निशाना


कोलारस -कोलारस अनुविभाग के ग्राम गुगवारा प्राथमिक विद्यालय का किसी अज्ञात व्यक्ति ने ताला तोड़कर एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया स्कूल के दो कमरों के ताले तोड़े गए जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और बच्चों के खेल की सामग्री और कुछ सामान साथ ही एक पंखा चोर ले गए एक और पंखे को निकालने की कोशिश की गई नहीं निकला तो उसे चोर वहीं पर तोड गए इस चोरी को अंजाम रात के समय दिया गया है और वही के लोगों द्वारा यह वारदात की गई है
इनका कहना है
 प्राथमिक विद्यालय गुगवारा के स्कूल का ताला किसी अज्ञात लोगों द्वारा तोड़ा गया और बच्चों के खेलने की सामग्री सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज सहित एक पंखा चोर चोरी करके ले गए जब हमें चोरी का पता चला तो हम ने पुलिस को आवेदन दिया है पुलिस अज्ञात चोरों का पता लगा रही है
 अविनाश भार्गव 
शिक्षक प्राथमिक विद्यालय गुगवारा


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म