यात्री प्रतीक्षालय के मेन गेट पर अतिक्रमण कर प्याऊ को भी घेर लिया अतिक्रमण कारियों ने



दीपक वत्स कोलारस - कोलारस नगर में जहां देखो वहां अतिक्रमणकारियों द्वारा शासकीय जमीन पर कब्जा करने की जैसे होड़ मची हैजगतपुर में स्थित यात्री प्रतीक्षालय जिसको पूर्व केंद्रीय मंत्री   ज्योतिरादित्य सिंधिया  नेअपनी सांसदनिधि से स्वीकृत कराकर बनवाया था उन्होंने इसलिए बनवाया कि इसमें गर्मियों के समय ग्रामीण अंचलों से आने वाले लोग जो माननीय कोर्ट तहसील अस्पताल में शासकीय कार्य होने के चलते आते हैं वह बैठ सके परंतु जगतपुर में तहसील कार्यालय के  सामने स्थित यात्री प्रतीक्षालय के मेन गेट पर हीगन्ना की मशीन वालेने अवैध कब्जा कर लिया  है यात्री प्रतीक्षालय के मेन गेट के पास ही माननीय कोर्ट द्वारा बनवाई गई पानी की टंकी मौजूद है जिस पर प्याऊ लगी हुई है इस प्याऊ के सामने गन्ना की मशीन लगी होने के चलते लोगों को  प्यास लगती है तो वह इधर उधर होटलों पर जाकर अपनी प्यास बुझा पाते हैं क्योंकि प्याऊ के सामने अतिक्रमण हो चुका है जिससे वह दिखती ही नहीं है जिसके चलते अनेक लोग होटलों पर जाकर अपनी प्यास बुझा पा रहे हैं जबकि सामने ही तहसील कार्यालय मौजूद है जहां पर आला अधिकारी बैठते हैं परंतु किसी ने भी इस ओर अपना ध्यान नहीं दिया जिसके चलते इस भीषण गर्मी में अनेक ग्रामीण अपनेआवश्यक कार्य के चलते यहां आते हैं वह पानी के लिए इधर-उधर भटकते हैं और होटलो पर जाकर अपनी प्यास बुझा पातेहैं कुछ ही लोगों को प्याऊका पता है बाहर से आने वाले लोगों को प्याऊ नहीं दिखती वहइधर उधर जाकर अपनी प्यास बुझा पा रहे है प्रशासन को यहां पर लगने वाली गन्ना की मशीन सहित हाथ ठेला वालोंको वहां से हटाना चाहिए जिससे लोगों को पीने केपानी की प्याऊ का लाभ मिल सके और यात्री प्रतिक्षालय के मेन गेट के बाहरलगने वाली दुकानों को भी वहां से हटाना चाहिए जिससे इस भीषण गर्मी में ग्रामीण लोग वहां पर बैठकर आराम कर सकें शासन को शीघ्र ही इस और अपना ध्यान देना चाहिए जिससे लोगों को इस भीषण गर्मी में थोड़ी बहुत राहत मिल सके

 कहीं मंदिर बना कर तो कहीं टपरा बना कर हो रहा अतिक्रमण
 कोलारस नगर में जहां देखो वहां अतिक्रमण ही अतिक्रमण नजर आता है कॉलेज रोड पर रफ्टा के पास नई तहसील के आसपास सहित राईरोड से लेकर गुंजारी नदी जेल रोड पावर हाउस रोड मानीपुरा से बस्ती की ओर जाने वाली सड़क से लेकर अनेक स्थानों पर शासकीय भूमि को कब जाने की जैसे होड़ मची हुई है नगर में अनेक स्थानों पर मंदिर बनाकर अतिक्रमण तक किया जा रहा हैप्रशासनिक अधिकारियों को इन अतिक्रमणकारियों से शासकीय भूमियोंको मुक्त कराना चाहिए जिससे इनके हौसले बुलंद ना हो और यह शासन की लाखों रुपए की जमीनों पर कब्जा नहीं करें और इनमें शासन का भय बना रहे शासन-प्रशासन को शीघ्र ही इन जगहों पर स्थित अतिक्रमण को मुक्त करना चाहिए

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म