कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने गत दिवस कोलारस विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख विभागो में विधायक प्रतिनिधि के पद पर भाजपा के कार्यकर्ता नियुक्त किये है विधायक प्रतिनिधि बना कर वीरेन्द्र रघुवंशी ने अपनी स्वयं की नई टीम बनाई है जिसमें भाजपा के कार्यकर्ताओ को स्थान दिया गया है। भाजपा एवं विधायक रघुवंशी के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य करने बाले शेष कार्यकर्ताओ को आगे भी सांसद प्रतिनिधि, संगठन से लेकर अन्य पद देकर कार्यकर्ताओ को सम्मान दिये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा कोलारस विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख 9 विभागो में बनाये गये विधायक प्रतिनिधियो के नाम कुछ इस प्रकार है। चैन सिंह यादव विधायक प्रतिनिधि कृषि उपज मण्डी खतौरा, गुरूप्रीत सिंह चीमा विधायक प्रतिनिधि जनपद पंचायत कोलारस, रामवीर धाकड विधायक प्रतिनिधि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस, जगदीश मंगल विधायक प्रतिनिधि कृषि उपज मण्डी बदरवास, अवध वोहरे विधायक प्रतिनिधि कृषि उपज मण्डी रन्नौद, किशन रावत विधायक प्रतिनिधि कृषि उपज मण्डी कोलारस, राजू ग्वाल विधायक प्रतिनिधि नगर परिषद बदरवास, राम सडैया विधायक प्रतिनिधि शासकीय महाविद्यलाय कोलारस, रामजीलाल धाकड विधायक प्रतिनिधि नगर परिषद कोलारस
Tags
कोलारस
