सांसद बनने के बाद स्वामी केशवाचार्य से पुन: आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे यादव


कोलारस-कोलारस नगर के मानीपुरा सौरव गार्डन के सामने आचार्य पीठ की स्थापना कर धर्म का प्रचार करने श्रीधाम बृन्दावन से लेकर कोलारस विधानसभा क्षेत्र में अपने शिष्यो के माध्यम से धर्म का प्रचार एवं धार्मिक आयोजनो का क्रम स्वामी श्री केशवाचार्य जी द्वारा निरंतर जारी है। इसी क्रम में लोक सभा चुनावो में प्रचार के दौरान कोलारस के ही एक ग्रामीण इलाके में धार्मिक अनुष्ठान के दौरान बर्तमान सांसद केपी यादव प्रचार के दौरान स्वामी श्री केशवाचार्य जी से आशीर्वाद लेने पहुंचे स्वामी केशवाचार्य जी ने केपी यादव को विजयभव का आशीर्वाद प्रदान किया जिसके फलीभूत होने पर कोलारस में कार्यकर्ता एवं आभार सभा के उपरांत बर्तमान सांसद केपी यादव कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के साथ कोलारस के मानीपुरा स्थित स्वामी केशवाचार्य जी द्वारा स्थापित आचार्य पीठ पर आशीर्वाद प्राप्त करने पुन: पहुंचे जहां स्वामी केशवाचार्य जी ने केपी यादव की जीत पर उन्हे आशीर्वाद प्रदान किया तथा ईश्वर की कृपा से उन्हे जनता के बीच रह कर जनता की समस्या सुनने एवं साथ में धर्म का समावेश करने का आशीर्वाद केपी यादव सांसद गुना को दिया। इसके बाद वहां उपस्थित लोगो ने प्रसाद ग्रहण कर केपी यादव कोलारस से रवाना हुये। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म