ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा ले जायेगी कांग्रेस


लोकसभा में पहुंचने से रह गये ज्योतिरादित्य सिंधिया को अब राज्यसभा के रास्ते संसद में ले जाने की तैयारी चल रही है। कांग्रेस आलाकमान ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिये राज्य सभा का रास्ता खोज रहा है कि उन्हें किस प्रदेश से राज्य सभा में ले जाया जाये। हालांकि मध्यप्रदेश में राज्यसभा की लगभग ४ सीटें अगले साल रिक्त हो रहीं हैं, लेकिन उनमें अभी एक साल है। इसीलिये श्रीमंत को राज्यसभा में जल्दी लाने के लिये किसी अन्य प्रदेश की राज्यसभा सीट का सहारा लिया जायेगा। इसी प्रकार कांग्रेस के मध्यप्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव दीपक बाबरिया व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गी राजा ग्वालियर से हारे कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के लिये राज्यसभा की लाबिंग कर सकते हैं। अगले साल रिक्त हो रहीं एमपी की राज्यसभा सीट से अशोक सिंह को राज्यसभा भेजे जाने की तैयारी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म