कलेक्टर के निर्देश पर 9 सदस्यीय जांच दल ने की कार्यवाही
कोलारस- जिले में चल रही समर्थन मूल्य की खरीद केंद्रों पर सोसायटी एवं सर्वेयरों की मिली भगत से अमानक चना गोदामों में भर कर रख दिया है। जिसकी आये दिन शिकायतें मिल रही थीं। कोलारस में कल एस डी एम आशीष तिवारी ने औचक छापामार कार्रवाई की थी जिसमें उन्होंने 600 कट्टे अमानत चना के एवं दो ट्रैक्टरों में खुलने के लिए रखा अमानक चना ट्रैक्टर से जप्त कर पंचनामा बनाया था। अमानक चना की खरीद की जानकारी मिलने के बाद शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रह पी ने ई उपार्जन के लिए गठित 9 सदस्यीय दल को कोलारस स्थित श्रीजी वेयर हाउस पहुंचाया ।जहां पर इस दल ने बेहटा सोसायटी द्वारा की जा रही समर्थन मूल्य खरीद से संबंधित दस्तावेज खंगाले एवं गोदाम के अंदर रखे हुए चना की जांच की साथ ही जो चना कल जब्त किया गया था उसको गोदाम के अंदर रखकर श्रीजी वेयरहाउस को सील्ड करने की कार्रवाई को अंजाम दिए जाने की बात कलेक्टर अनुग्रह पी द्वारा बताई गई। हालांकि देर शाम तक टीम में जांच के लिए आए सदस्य नागरिक आपूर्ति निगम के डिस्टिक ऑफीसर पीयूष माली एवं डीआर चंद्र प्रताप सिंह भदौरिया इस कार्रवाई के विषय में कुछ भी कहने से कतराते हुए नजर आए। यहां बताना लाजिमी होगा कि जिले में जारी समर्थन मूल्य की खरीद में जो घोटाला किया जा रहा है वह डीआर के अधीन आने वाली कोऑपरेटिव सोसायटियों और नागरिक आपूर्ति निगम के द्वारा नियुक्त किए गए सर्वेयरों की मिलीभगत के चलते किया जा रहा है। इसलिए ये अधिकारी इस घटनाक्रम से बचते नजर आ रहे थे।
कॉपरेटिव सोसायटियों एवं नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा जिले में पिछले दो महीने से समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही है । परंतु हैरान करने वाली बात यह है कि पिछले 2 महीने में वरिष्ठ डिप्टी कलेक्टर के तत्वाधान में कलेक्टर द्वारा जिले के नौ अधिकारियों का एक जांच दल गठित किया गया था। इस जांच दल ने पिछले दो महीनों में पूरे जिले में कहीं भी सघन जांच नहीं की है।रंतु जैसे ही कल कोलारस एसडीएम आईएएस आशीष तिवारी ने कोलारस स्थित श्रीजी वेयर हाउस पर छापा मारा तो उन्होंने 600 कट्टे अमानक चना एवं दो ट्रैक्टरों को जप्त करने की कार्रवाई की थी ।जिस पर आनन-फानन में आज जिला दल श्रीजी वेयरहाउस पहुंचा और 4 घंटे की कार्रवाई के दौरान भी मीडिया को कुछ भी बताने में असमर्थ रहा। आखिर 4 घंटे तक की कार्रवाई के बाद भी यह क्यों नहीं बता पाए कि हम क्या कार्रवाई करने आए हैं। जांच दल के सदस्यों द्वारा जब मीडिया को गोलमोल बातें बताई गई तो कलेक्टर अनुग्रह पी से इस विषय में चर्चा की गई तब उन्होंने बताया कि कोलारस में श्रीजी वेयरहाउस को सील्ड करने की कार्रवाई की जा रही है।
Tags
कोलारस