कांग्रेस नेता रियाज उददीन काजी का निधन


shok samvedna photo के लिए इमेज परिणाम
कोलारस-कोलारस के काजी मोहल्ले में निवास करने बाले काजी रियाज उददीन का बीते रोज शनिवार को निधन हो गया इनकी तवियत अचानक खराब हो गई थी परिजन अस्पताल लेकर आये चिकित्सको ने उपचार के लिए शिवुपरी भेज दिया जहां उनका निधन हो गया उनके निज निवास काजी मोहल्ले से उनके जनाजे को काजी कब्रिस्तान ले जाया गया। रियाज उददीन काजी के निधन पर कोलारस के लोगो ने गहरा शोक व्यक्त किया शोक व्यक्त करने बालो में हरीश भार्गव सम्पादक, छोटा खैमरिया, हितशरण जोशी, रविन्द्र शिहवरे, महेन्द्र दाऊ, भरत सिंह चौहान, सीताराम रावत,श्रीराम गौड, धर्मेन्द्र रावत, राजीव चौबे, सोमदत्त शर्मा दाऊ, दीपक बत्स, बाले बन्धु, सत्तार खान, सौहन गौड, इरशाद काजी, मुकेश गौड, गोपाल कोली, अनंत सिंह जाट, रामबाबू निवौरिया सहित अनेक लोगो ने शोक व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म