कोलारस-कोलारस विद्युत मण्डल में पदस्थ मीटर रीडर लोगो से रूपये लेकर कम बिल भेज रहे है जबकि अनेक उपभोक्ता ऐसे मौजूद है जिनके यहां एसी और वोर लगे हुये है परन्तु मीटर रीडर 100 रूपये लेकर रीडिंग कम लिख कर ले जाते है और बिल कम आता है अनेक मकानो में किरायेदार रहते हुये भी 500 या 700 रूपये का बिल आ रहा है जबकि बिल एक हजार से कम नही आना चाहिये अभी हालही में सदर बाजार में मीटर रीडरो द्वारा 100-200 रूपये लेकर अनेक उपभोक्ताओ के बिल कम किये गये है। मीटर रीडर की इस अबैध बसूली से अन्य उपभोक्ता क्रोध में है जबकि उनका कहना है कि हमारी खपत कम है और हमारे बिल अधिक आ रहे है कोलारस के जगतपुर, मानीपुरा, ए.बी. रोड, सदर बाजार सहित अन्य कॉलोनियों में आटा चक्कीयो से लेकर एसी, बोर धडल्ले से चल रहे है इनका बिल मीटर रीडर पैसा लेकर कम करा देते है जिसके चलते इमानदार उपभोक्ताओ में रोश व्याप्त है।
Tags
कोलारस