18 लाख रुपए लेकर भागे दोस्त पर मुकदमा दर्ज

कोलारस-कोलारस में रहने वाले साले के लिए शिवपुरी के व्यक्ति ने अपने दोस्त के हाथों 18 लाख रुपए भिजवाए थे। मोटी रकम देखकर दोस्त की नीयत खराब हो गई और वह 18 लाख रुपए लेकर इंदौर भाग गया। न्यायालय जेएमएफसी के आदेश पर कोलारस थाना पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।जानकारी के मुताबिक शिवपुरी निवासी सचिन गुप्ता से कोलारस में रहने वाले उसके साले अभिषेक ने रुपए मांगे थे। सचिन ने अपने साले को 18 लाख रुपए 10 जनवरी 2019 को दोस्त सौरव जैन निवासी शिवपुरी के हाथों भिजवा दिए। सौरव इंदौर में निवास करता है। इसलिए सौरव ने 18 लाख कोलारस में अभिषेक को ना देते हुए सीधा इंदौर चला गया। उसके बाद से लगातार सचिन गुप्ता अपने 18 लाख रुपए सौरव जैन से मांग रहा है। सुनवाई नहीं होने पर सचिन ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय जेएमएफसी मोनिका आध्या ने कोलारस थाना पुलिस को प्रकरण पंजीबद्ध करने के निर्देश जारी किए हैं। न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आरोपी सौरव जैन के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा पंजीबद्ध कर लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म