लुकवासा के अग्रेंणी स्कूलो में सुमार हुआ ज्ञान स्थलीय स्कूल


विशोक व्यास लुकवासा-कोलारस जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने बाले लुकवासा जो कि हाईवे से लगा हुआ कोलारस परगने का सबसे बडा कस्बा है यहां निजी एवं सरकारी मिलाकर करीब एक दर्जन से भी अधिक स्कूल संचालित है। किन्तु शिक्षा के क्षे़त्र में ज्ञाना स्थलीय पब्लिक स्कूल लुकवासा जिसमें शिक्षा के साथ-साथ बौद्धिक, शाररिक एवं भारती संस्कारो से स्कूल में पढने बाले छा़त्रो को बेहतर शिक्षा प्रदान की है। लुकवासा में संचालित ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल में जारी बेहतर शिक्षा का परिणाम यह मिला है कि इस वर्ष स्कूल में एक सैंकडा से भी अधिक नये छात्रो ने स्कूल में प्रवेश लिया। छात्रो को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए स्कूल संचालक द्वारा कोलारस परगने में सबसे अधिक लम्बा चैंडा खेल का मैदान, सर्व सुविधायुक्त क्लास रूम का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है। स्कूल के संचालक का कहना है कि नये सत्र में सर्वाधिक अभिभावको द्वारा स्कूल की शिक्षा पर जो भरोषा जताया है उस पर स्कूल प्रबंधन खरा उतरने का पूरा-पूरा प्रयास करेगा। स्कूल संचालक का दाबा है कि अगले वर्ष प्रारंभ होने बाले नये सत्र में छात्रो को भव्य भवन सर्व सुविधा युक्त खेल का मैदान एवं आने-जाने के लिए नई बसो की व्यवस्था हो जाने के बाद ज्ञान स्थलीय स्कूल पर इस वर्ष से अधिक छात्रो एवं उनके अभिभावको का भरोसा स्कूल के प्रति बढेगा। जिसके चलते अगले सत्र में एक सैंकडा के स्थान पर एक हजार छात्र-छात्राओ को शिक्षा के साथ-साथ बैठने एवं आने जाने से लेकर खेल, शाररिक एवं मानसिक, बौद्धिक छमताओ के कारण अगले वर्ष नये सत्र में सुविधाये स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रदान किये जाने का दाबा स्कूल संचालक द्वारा किया गया है। बर्तमान में ज्ञान स्थलीय स्कूल लुकवासा मंे संचालित है जिसे अगले वर्ष परगने के सबसे विशाल सर्ब सुविधा युक्त नवीन भवन देहरदा गांव से संचालित किया जायेगा जिसमें सबसे बडा खेल का मैदान एवं आने-जाने के लिए नये बाहन छात्र-छात्राओ को उपलब्ध होंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म