स्टेनो की कोचिंग पढने गया छात्र हुआ लापता



शिवपुरी के रहने वाले संजय यादव कल सुबह 6:30 बजे से लापता है जोकि वार्ड नंबर 1 बछौरा का रहने वाला है संजय यादव प्रतिदिन की तरह स्टेनो की कोचिंग पढ़ने पवन शर्मा सर के पास जा रहा था तभी बीच रास्ते में से गायब हुए संजय यादव के पिताजी को जानकारी मिली कि अभी तक संजय कोचिंग से पढ़ कर नहीं आया है संजय यादव के पिताजी रात भर संजय की तलाश में घूमते रहे परंतु संजय की कोई खबर नहीं मिली जब संजय यादव के पिता मोहन सिंह यादव ने जानकारी लेते हुए पहुंचे तो आज सुबह संजय की साइकिल नया बस स्टैंड पोहरी के पास मिली और वह अपने बच्चे को ढूंढने में लगे हुए हैं 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म