कोलारस- कोलारस विधानसभा के अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत अकोदा के सरपंच नारायण सिंह लोधी के छोटे भाई मुरारी लोधी की पत्नी गीता पत्नी मुरारी लोधी उम्र 35 साल को बीते रोज की दोपहर घर में काम करते समय जहरीले काले सांप ने काट लिया। उसके बाद महिला वेहोश हो गई और शरीर धीरे-धीरे नीला पडने लगा परिजन उसे तुरन्त कोलारस अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सको ने देखकर उन्हे मृत घोषित कर दिया। परिजनो ने बताया कि सांप के काटने के तुरन्त बाद महिला की मौत हो गई थी। शाम को मृतक महिला का पोस्टमार्डम चिकित्सक के द्वारा किया गया।
Tags
कोलारस