
दीपक बत्स कोलारस- कोलारस नगर परिषद सहित प्रशासन के अधिकारियो का गरीबों पर कहर तो टूट पड़ा। शुक्रवार की दोपहर कोलारस एसडीएम सहित नगर परिषद सीएमओ प्रियंका सिंह, पटवारी, आरआई सहित नगर पालिका के कर्मचारी गोपालजी गार्डन एबी रोड पर पहुचे और गार्डन के पीछे अतिक्रमण कर बनाये गये चार मकानो को मौके पर ही ध्वस्त किये। जिन लोगो के मकान तोडे है उनमें बृजेश जैन, भरत गुप्ता, राधे जाटव, विपिन बैरागी शामिल है। इनके द्वारा अतिक्रमण कर मकान बनाये गये थे। गार्डन के संचालक द्वारा शिकायत की गई थी जिस पर से माननीय न्यायालय के आदेश के बाद प्रशासन ने कार्यवाही को अंजाम दिया है। क्या नगर परिषद एवं प्रशासन रोड पर अतिक्रमण किये हुए उन दबंगों से डरता है क्या यहां पर अधिकारी अपने सिर पर छाता लगाए हुए अतिक्रमण को तुडवा रहे हैं लेकिन किसी गरीब व्यक्ति के आशियाने भरी बरसात में तोडे जा रहे हैं उनका क्या गरीबों का कहना है कि बरसात में तो पशु पक्षी की झोपडे़ भी नहीं तोड़े जाते यह तो हमारे मकान है अब हम रहेंगे। जिन लोगो के मकान तोडे गये है उनका कहना था कि कोलारस नगर में अनेक स्थानो पर शासकीय भूमि को घेरा जा रहा है और प्रशासन उन पर कार्यवाही क्यो नही करता।