बदरवास तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बामौर में भगवान शिव के परम भक्त हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बामौर से 36 कावड़िया सोरोजी से कावड़ लाए और बामौर ग्राम में भगवान शिव पर कावड़ चढ़ाई जिस कावड़ यात्रा में हजारों की तादाद में भगवान शिव के परम भक्त रहे शिवपुरी जिले में अकेली कावड़ चडी हुई है ऐतिहासिक हजारों की तादात में महिला एवं पुरुष एवं बच्चे मौजूद रहे ग्राम पंचायत बामौर बालों ने कहा कि यह हमारे ग्राम का सौभाग्य है कि हम अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि हम कावड़ यात्रा को लाते और भगवान शिव का भजन करते हैं और हमारा मुख्य उद्देश है सत्य सनातन धर्म की जय जयकार करना और हिंदुत्व के लिए तन मन धन से कार्य करना और हमारे देश भारत को अखंडता और एकता में लाना हमारा मुख्य उद्देश्य और ग्रामीणों ने जय कारा लगाए भारत माता की जय हर हर महादेव जय महाकाल जय जय श्रीराम के नारे के साथ कावड़ यात्रा का शुभारंभ किया जिसमें सभी ग्रामवासी मौजूद रहे क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे
Tags
कोलारस