अकाझिरी के श्रीराम जानकी माता मंदिर पर श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ

अकाझिरी गाँव में श्रीमद् भागवतकथा के लिए सोमवार को प्रातः9 बजे से राम जानकी मंदिर से गाजे -बाजे के
साथ कलश यात्रा निकाली । कलश यात्रा में 51 महिलाओं ने अपने सिर पर मंगल कलश रख कर भाग लिया ।  पंडित मनोहर शास्त्री जी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस बार भी सभी ग्रामीणों की अनुशंसा से श्रीमद् भागवतकथा के शुभारंभ पर कलशयात्रा निकाली गई ।आर्चाय  मनोहर शास्त्री जी  ने वेदमंत्रों से कलश पूजन के बाद कलश यात्रा को रवाना किया। कलश यात्रा में गाँव की 51माहिलाओं ने अपने सिर पर मंगल कलश रख कर बैण्डबाजों की धुनों पर नृत्य कर नाचते गाते हुए गाँव की परिक्रमा की । कलश यात्रा का ग्रामीणों ने  तिलक लगाकर स्वागत किया।इस दौरान भक्तो द्वारा लगाए गए राधा-कृष्ण के जयकारों से समूचा गाँव राधा -कृष्णमय हो गया ।कलश यात्रा में यजमान  एवं समस्त भक्तजनों ने श्रीमद्भागवत कथा  ठाकुर जी को अपने सिर पर लेकर कलश यात्रा में चल रहे थे। कलश यात्रा के आयोजन स्थल पर पहुचने पर आचार्य ने सभी देवताओं का वेदमंत्रो से पूजन कराया ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म