जगतपुर से स्टेशन तक बनाई गई सड़क दे रही है परेशानी’ ’पहली बारिश में ही सड़कें जलमग्न


कोलारस-- कोलारस नगर में  बीते रोज पहली बारिश में ही सड़कें जलमग्न हो गई ,और ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई गई, प्रधानमंत्री सड़क, मुख्यमंत्री सड़क, योजना गड्ढे में तब्दील हो चुकी हैं, जगह-जगह सड़क धंस गई है ,कोलारस जगतपुर चैराहे से स्टेशन तक बनाई गई ,सड़क जो कि डामर वाली सड़क है, और यह लाखों की लागत से बनाई गई है,  परंतु जगतपुर कोर्ट के सामने एसडीएम निवास ,के आगे सड़क ने तालाब का रूप ले लिया है ,और बारिश होते ही ,इसमें पानी  एकत्रित हो जाता है, जो लोगों को परेशानियां देता है, नगर परिषद के ठेकेदार जैन द्वारा उस सड़क का निर्माण कराया गया था ,सड़क में घटिया मटेरियल का उपयोग किया गया, और सड़क के दोनों ओर नालियां ना बनने से यह सड़क लोगों को बनने के बावजूद भी परेशानियां दे रही है, सडक के दोनों ओर अतिक्रमण होने के  चलते ,ना तो  नालियां बनी ,और ना ही  सड़क नियम अनुसार वनाई गई, जिससे पहले की तरह यह सडक लोगो को परेशानिया दे रही है ,बीते रोज मगंलवार की शाम मूसलाधार बारिश होने से वाद ,सडक पर पानी भर गया, ओर अव यह सडक जल मग्न हो गई यहां पर शासकीय कार्यालय अधिक होने के चलते ,लोगों का आना जाना अधिक होता है ,यहां पर जनपद, अनुविभागीय कार्यालय , के सामने ही ठेला वालों का कब्जा है ,जिसके चलते,बाइक सवार गुजरता है तो पानी पैदल चलने वाले लोगों के कपड़े खराब कर देता है, और  यह सड़क लाखों की है ,सड़क लाखों की लागत से बनने के बावजूद भी घटिया क्वालिटी की, बनाई गई इसके चलते बनने के बावजूद भी उक्त सडक  लोगों को परेशानियां दे रही है, यदि नगर परिषद के आला अधिकारी इस सड़क की जांच कराएं तो ,बहुत बड़ा घपला निकल कर सबके सामने आ सकता है ,इस सड़क पर कहीं कहीं नालियों का निर्माण किया गया है ,जिसके चलते बारिश बंद होने के बाद भी सड़क पर पानी भरा रहता है, गंदा पानी हो जाने के चलते यहां पर मच्छर भी पनपते हैं, और लोगों के कपड़े तक पानी से गंदे हो जाते हैं  ,लोग प्रशासन को कोसते हुये नजर आते है ,    
इनका कहना है
 सड़क के दोनों ओर नालियां ना होने के चलते ,सड़क पर अनेकों स्थान पर पानी भर  रहा है, जिसके चलते पैदल चलने वाले लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही है ,नगर परिषद को इस ओर ध्यान देना चाहिए, जिससे लोगों को राहत मिल सके, ’अंनत सिंह जाट’  इनका कहना है  जगतपुर चैराहे से लेकर स्टेशन तक, बनाई गई सड़क ,पर जिस जगह पानी भर जाता है ,जिसके चलते लोगों को चलने में परेशानियां होती हैं ,मैं कल ही वहां जाकर देखूंगी, और रुके हुए पानी को निकलवाने का प्रयास करूंगी
श्रीमती प्रियंका सिंह 
,सीएमओ नगर परिषद कोलारस’

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म