नेहरू युवा केन्द्र ने किया खण्ड स्तरीय युवा संसद का आयोजन


कोलारस-नेहरू युवा केन्द्र भड़ौता द्वारा खण्ड स्तरीय युवा संसद का आयोजन उत्सव वाटिका कोलारस में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मंगल सिंह कुषवाह पार्शद ,बिषिश्ट अतिथि भानूप्रताप जाट और इस कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे एन.एस.जैन्त जिला समन्वयक , अतिथियों रहे जिनके द्वारा कार्यक्रम का उदवोधन किया गया। उदबोधन के बाद खेलों कि किट वितरित कि गई उसके पष्चात पौधा रोपण किया गया कार्यक्रम के अन्त में कल्याण सिंह राजावत ने आभार व्यक्त किया इस अबसर पर ब्रजेष कुष्वाह, सुप्रिया भार्गव, पूनम दांगी, कृश्णबीर दांगी, बीरेन्द्र जाटव, हाकम सिंह, कैलाष लोधी, रविन्द्र धकड़ आनंद नामदेव, राधे लोधी, दामोदर जाटव आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म