जैन मिलन द्वारा अल्पसंख्यक योजना सेमीनार आयोजित

कार्यक्रम में किया गया जिनालय अध्यक्ष एवं जैन शिक्षकों का सम्मान

कोलारस। नगर की अग्रणी समाजसेवी संस्था जैन मिलन कोलारस द्वारा दिनांक 18.7.2019 गुरूवार को सायं 7.00 बजे से होटल फूलराज में जैन समाज को अल्पसंख्यक योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के लिए अल्पसंख्यक योजना सेमीनार का आयोजन एवं कोलारस नगर के सभी जैन मंदिरों के ट्रस्ट अध्यक्षों व जैन समाज के शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए जैन मिलन कोलारस के अध्यक्ष वीर सौरभ जैन ने बताया कि शासन द्वारा जैन समाज को अल्पसंख्यक वर्ग में घोषित किया गया है। अल्पसंख्यक समाज के हित में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी समाज को विस्तृत रूप से देने के लिए जैन मिलन कोलारस द्वारा अल्पसंख्यक योजना सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अल्संख्यक योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के लिए देश के ख्यातिप्राप्त अल्पसंख्यक योजना विशेषज्ञ श्री अनिल जैन बड़कुल चेयरमैन दिगम्बर जैन महासमिति अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मुख्य वक्ता के रूप में पधारे थे। उनके द्वारा अल्पसंख्यक समाज के हित में संचालित सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी सहज एवं सरल रूप में दी गई एवं बताया गया कि किस प्रकार जैन समाज इन योजनाओं का लाभ ले सकता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिवीर देवेन्द्र जैन खतौरा राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री, विशिष्ट अतिथि वीर मुकेश जैन पत्रकार चेयरमैन मंदिर/स्थानक सेवा समिति, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वीर मुकेश जैन खरई, क्षेत्र उपमंत्री अतिवीर भानुप्रकाश जैन शिवपुरी एवं क्षेत्रीय संयोजक वीर दीपक जैन द्वारा कोलारस नगर के सभी जिनालयों के ट्रस्ट अध्यक्षों का सम्मान एवं जैन समाज कोलारस के शिक्षकों का सम्मान माला एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। इस कार्यक्रम में कोलारस नगर के 10 जैन शिक्षकों एवं 4 जिनालय ट्रस्ट अध्यक्षों का सम्मान किया गया।
स्वागत भाषण संस्था अध्यक्ष वीर सौरभ जैन ने दिया एवं आभार प्रदर्शन संस्था सचिव वीर विमल जैन ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किये गये एवं अल्पसंख्यक योजनाओं को देशभर में प्रसारित करने में योगदान देने वाले श्री अनिल जैन बड़कुल का शाॅल श्रीफल द्वारा विशेष सम्मान जैन मिलन कोलारस के सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन वीर डाॅ. महावीर जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्था के वीर उमेश जैन, जीवंधर जैन, विमल जैन, सुशील जैन, रविन्द्र जैन, सुनील जैन, विवेक जैन, सुकमाल जैन, शांति सेठ, दीपक चैधरी, अनेकांत जैन, अजय जैन, श्रवण जैन आदि सदस्यों द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म