पांच घण्टे पेड पर बैठा रहा युवक
दीपक बत्स कोलारस- कोलारस अनुविभाग के ग्राम भडौता के पास से सिंध और गुजांरी जहां अपने बेटे को दवाई दिलाने गया एक युवक दोनों नदीयों के तेज बहाव में फंस गया है। युवक ने अपने आप को बचाने पेड़ पर चढ गया था। युवक लगभग 5 घण्टे से पेड़ पर चढा हुआ था। इस मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रसाशन को दी। प्रशासन की टीम सूचना मिलने के बाद तुरन्त ही मौके पर पहुंच गई और पहुंचकर उक्त युवक का रेश्क्यू आॅपरेशन शुरू किया । जबकि दूसरी और फंसे युवक के बेटे का रो रोकर बुरा हाल था। प्राप्त जानकारी के अनसुार बुधवाहर की दोपहर कल्लू पुत्र बाबरिया जाटव उम्र 40 साल निवासी चकराना थाना पोहरी इसके बेटे पप्पू पुत्र कल्लू जाटव उम्र 5 साल को फालस की बीमारी की दबाई लेने ग्राम खरेह जा रहा था। तभी रास्ते में ग्राम भडौता पर रेशम माता के मंदिर सिंध नदी के पार पर प्रसाद चढा रहा था। प्रसाद चढाकर युवक अपने बेटे को मंदिर पर विठाकर पास ही में स्थित ठाकुर बाबा के मंदिर पर प्रसाद चढाने गया हुआ था। अचानक सिंध और गुजारी नदी दोनो चढ गई। जिससे युवक दोनों के बीच में फंस गया। जैसे ही इस घटना की जानकारी ग्रामीणो ने प्रशासन को दी तो तुरन्त ही प्रशासन हरकत में आया और मौके पर बिना देर किये ही पहुंच गया। इसके बाद तहसीलदार मधुलिका सिंह तोमर, आरआई विशंभर मांझी पटवारी प्रदीप अग्रवाल मौके पर पहुंचे। रेश्क्यू टीम में शिवपुरी से होमगार्ड के सुनील,धर्मेद्र रेश्क्यू टीम पहुंच गई गईं युवक को प्रशासन के प्रयास मेहनत के बाद सकुशल निकाल लिया गया।
इनका कहना है
जैसे ही हमारे पास सूचना मिली कि एक युवक सिंध नदी के तेज वहाव में फस गया है तो हम मौके पर पहुंचे और रेश्क्यू टीम को बुलाया और रेश्क्यू आॅपरेशन शुरू किया और पूरे पांच घण्टे बाद शाम को ग्रामीण युवक कल्लू बाबरिया को सुरक्षित निकाल लिया।
मधुलिका सिंह तोमर
तहसीलदार कोलारस
Tags
कोलारस