कोलारस -जनपद पंचायत क्षेत्र के खरई के अन्तर्गत ईश्वापुरा आदिवासी वस्ती पडोदा का हेडपम्प.खराव होने के कारण आदिवासी कॉलौनी में दूषित पानी पीना पड रहॉ है । पिछले एक माह से हेड पम्प खराव पड़ा हुआ है .। हेडपम्प में पाईप एवं वायसल एवं तकनीकी खरावी है लेकिन हेडपम्प नही सुधारा गया जिससे ग्रामीण जन परेशान है ।विधान सभा प्रवक्ता ओपी भार्गव ने सहायक यंत्री को पत्र लिख कर हेडपम्प ठीक कराऐ जाने की मॉग की है
Tags
कोलारस