370 हटी, अब बनेगा राम मंदिर साध्वी प्रज्ञा

BJP सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (फोटो: ट्विटर)
विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वालीं भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अब राम मंदिर को लेकर बयान दिया है. साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद अब अयोध्या में राम मंदिर भी जल्द ही बन जाएगा, जब तक राम मंदिर नहीं बनेगा, तब तक उन्हें कुछ नहीं होगा.
दरअसल, भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर राजधानी के टीटी नगर इलाके में चल रही रामकथा में पहुंची थीं जहां उन्होंने ये बयान दिया. मंच से श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा, 'वो तपस्या करतीं हैं लेकिन इसलिए नहीं कि मोक्ष मिल जाए बल्कि इसलिए तपस्या करती हैं कि प्रभु उन्हें हर बार भारत मे ही जन्म दें'.
आज टी. टी. नगर माँ वैष्णव मंदिर में राम कथा में राम राज्य अभिषेक प्रसंग पर आने का अवसर मिला । राम कथा अमृत पान एवं राज तिलक किया ।
राम राज्य साकार हो रहा है, आनंद आ रहा है ।
जय श्री राम |
View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
184 people are talking about this
साध्वी प्रज्ञा ने कहा, 'वो हर बार इस देश के लिए ही जिएं और देश के लिए ही मरें'. साध्वी प्रज्ञा ने कहा, 'जब तक श्रीराम का भव्य मंदिर नहीं बन जाता तब तक मुझे कुछ होने की आशा नहीं है और जब भव्य राम मंदिर बन जाएगा तो फिर मैं आनंद से जीवन बिताऊंगी.'
धारा 370 हटने के बाद देश हुआ अखंड
कथा के दौरान लोगों से बात करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि अब हमारा देश अखंड हो गया है, जब कश्मीर से धारा 370 हट गई है तब राम मंदिर बनने में कोई देर नहीं है. अब भव्य राम मंदिर बनेगा और हम सब उसके साक्षी होंगे हम सब आनंदित होंगे.

आपको बता दें कि हाल ही में साध्वी प्रज्ञा अपने कई बयानों को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं. बीते दिनों उन्होंने बीजेपी नेताओं के निधन के पीछे विपक्ष की मारक शक्ति को कारण बताया था. हालांकि, इस बयान पर उन्हें पार्टी की तरफ से नोटिस जारी किया गया है और आगे किसी तरह के विवादित बयान से बचने को कहा गया है. इससे पहले भी साध्वी प्रज्ञा हेमंत करकरे, नाथूराम गोडसे को लेकर दिए बयानों पर फंस चुकी हैं, जिससे पार्टी की काफी फजीहत भी हुई थी.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म