स्कूल संचालको मे मचा हड़कंप, मजिस्टेड द्वारा की गई चालानी कार्यवाही





कोलारस - रोजाना प्राइवेट स्कूल बसों में कोई न कोई हादसा हो रहा है. ज्यादातर हादसा बस में ओवर लोडिंग की बजह से होता है. बार-बार स्कूल बस हादसा होने के बावजूद भी कुछ प्राइवेट स्कूल वाले कानून की धज्जियां उड़ाने में कोई भी कसर नही छोड़ रहे है. शुक्रवार को  कोलारस न्यायधीश मोनिका आध्याय के साथ संजय शर्मा द्वारा सुबह  जगतपुर चौराहे पर स्कूल बसो की चेकिंग की  जिनके कागज देखकर उनपर चलानी कार्यवाही की गई इस दौरान एक दर्ज़न से अधिक बसो पर चालानी कार्यवाही की गई खबर लिखे जाने तक चालानी कार्यवाही जारी है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म