बेरोजगार हो रहे हैं ठगी का शिकार



कोलारस - देश में बढ़ती बेरोजगारी का लाभ बेरोजगार युवकों को नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले लेने में लगे हुए हैं कोलारस में भी ऐसे कई मामले आए दिन सामने आ रहे हैं  यह लोग रातो रात नगर में एयरपोर्ट भर्ती डायरेक्ट भर्ती जिओ टावर भर्ती के नाम से पोस्टर चिपका देते हैं एवं पोस्टर के नीचे एक मोबाइल नंबर डाल देते हैं जिस पर संपर्क करने पर बेरोजगार युवकों को बड़े-बड़े शहरों में बुलाकर 5 से ₹10000 तक की ठगी की जाती है नगर के दो युवा नंदकिशोर यादव एवं जयदीप दांगी कुछ समय पहले ही इनकी ठगी का शिकार नंदकिशोर हुए है नंदकिशोर ने बताया कि मैंने टेंपलेट पर लिखे नंबर पर कॉल किया तो मुझे इलाहाबाद स्थित ऑफिस में बुलाया गया जहां मुझसे  फार्म भरवाया गया एवं ₹10000 लिए गए एवं एक अन्य फार्म मुझे दिया गया एवं नौकरी के लिए भोपाल जाने को कहा गया जब मैं भोपाल पहुंचा तो वहां मुझसे ₹50000 की मांग की गई ठगी का इतना बड़ा नेटवर्क देखकर मैं वापस लौट आया
मानव अधिकार संगठन कोलारस के सचिव विजय शर्मा ने बताया कि नगर मे रोजगार के साधनों मे कमी के कारण बेरोजगार युवक जॉब के नाम पर ठगे जा रहे है फर्जी जॉब टेम्प्लेट रातोरात लगा दी जाती है और जॉब देने के नाम पर युवको को लुभाया जाता है यह एक बहुत बड़ा नेटवर्क है जो महानगरो मे बैठ कर कंट्रोल किया जा रहा है मे लोगो से अपील करता हूँ कि फर्ज़ी टेम्प्लेट य जॉब देने के लालच देने वालो के बहकावे मे बिल्कुल न आए

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म