1 सितंबर को मनाई जाएगी हरितालिका तीज






भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हस्त नक्षत्र में हरतालिका तीज मनाई जाती है। इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र और मंगल कामना के लिए निर्जला व्रत रखती है और माता गौरी और भगवान भोले नाथ की आराधना करती हैं। इस बार यह तिथि 1 सितंबर को पड़ रही है। इसी दिन हस्त नक्षत्र भी पड़ रहा है। इसीलिए इस बार हरतालिका तीज रविवार को मनाई जाएगी। हालांकि ज्योतिषियों में तीज मनाने की तारीख को लेकर असमंजस है।

ज्योतिषियों मे मतभेद के चलते कुछ का मानना है 1 सितंबर को सुबह 8 बजकर 23 मिनट तक द्वितीया तिथि है। इसके बाद तृतीया तिथि लग जा रही है और यह तिथि 2 सितंबर को सूर्योदय से पहले सुबह 4 बजकर 57 मिनट पर समाप्‍त हो रही है। तृतीया तिथि का क्षय हो रहा है। इस तिथि में सूर्योदय नहीं हो रहा है, इसलिए 1 सितंबर को ही तीज मनाई जाएगी। रविवार का पूरा दिन तृतीया तिथि है और इसी दिन हस्त नक्षत्र भी है। इसीलिए महिलाओं को रविवार को ही व्रत रखते हुए विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए।

एवं कुछ का मानना है कि जब तृतीया तिथि में सूर्योदय नहीं हो रहा है और 1 सितंबर को दिनभर यह तिथि है, अगले दिन यानी 2 सितंबर को सूर्योदय से पहले चतुर्थी तिथि लग जा रही है तब 1 सितंबर को ही हरतालिका तीज मनाना चाहिए और व्रत रखना चाहिए।

कुछ ज्योतिषों का कहना है कि तृतीया तिथि का क्षय होने पर चतुर्थी तिथि में व्रत रखकर और विधि-विधान से हरतालिका तीज मनानी चाहिए।

1 सितंबर को हरतालिका तीज के मुहूर्त

पूजा मुहूर्त : सुबह 8. 27 बजे से 8. 56 बजे तक

प्रदोष काल मुहूर्त : शाम 6. 50 बजे से 9.09 बजे तक

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म