कोलारस -हरवर्ष की तरह इस बार भी श्री राधा जन्मोत्सव चाव समिति कोलारस द्वारा राधा जी का जन्म उत्सव धूमधाम एवं भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा सादा उत्सव कार्यकारिणी समिति के संयोजक विपिन खेमारिया अध्यक्ष संतोष खेमारिया के हवाले से सूचना प्रसारण मंत्री अनतसिंह जाट दीपक बत्स ने बताया की आगामी 6 सितंबर शुक्रवार को राधा जन्म महोत्सव कोलारस में मनाया जाएगा कोलारस नगर को वैसे भी मिनी वृंदावन केनाम से जाना जाता है और इस दिन पूरे कोलारस नगर का नजारा वृंदावन जैसा ही नजर आता है गोपाल जी के मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा साथ ही नगर में भी आकर्षक विद्युत सजावट की जाएगी आगरा का बैंड चल समारोह में चलेगा कोलारस में श्री राधा जन्म उत्सव पर ग्रामीण अंचलों से लेकर इंदौर जयपुर कोटा ग्वालियर राजगढ़ ब्यावरा गुना सहित अनेक स्थानों से लोग चल समारोह देखने आते हैं 6 सितंबर शुक्रवार को सुबह 4:30 बजे से 7:00 बजे तक दोनों मंदिरों पर समाज बधाई एवं श्री राधा दर्शन होंगे इसी दिन 7:30 बजे से दधिकाधा उत्सव 11:00 बजे तक स्नान चल समारोह दोपहर 11:00 बजे से दोनों मंदिरों पर समाज बधाई एवं उत्सव दर्शन शाम 4:00 बजे से गोपाल जी के मंदिर से चल समारोह शुरू होगा जो सदर बाजार पसारी के मंदिर सहित खेमारिया मौहला होते हुए रामेश्वर धाम मंदिर से जगत पुर चौराहा एपोच रोड होते हुए वापस सदर बाजार में स्थित गोपाल जी के मंदिर पर आकर रात्रि 11:00 बजे समाप्त होगा यहां पर प्रसाद वितरण किया जाएगा कुल मिलाकर कोलारस में अनेक वर्षों से मनाई जा रही राधा अष्टमी धूमधाम भक्ति भाव के साथ इस बार भी 6 सितंबर शुक्रवार को मनाई जाएगी श्री राधा जन्म महोत्सव चाव समिति द्वारा इसकी तैयारी जोर शोर के साथ की जा रही है कोलारस से लेकर ग्रामीण अंचलों के समस्त भक्तजनों सेश्री राधा जन्म महोत्सव चाव समिति के द्वारा अधिक से अधिक संख्या में चल समारोह में शामिल होने एवं तन मन धन से सहयोग देने की अपील की गई है
चल समारोह का नगर में जगह-जगह होगा भव्य स्वागत
राधा जन्म महोत्सव 6 सितंबर को मनाया जाएगा और पूरे नगर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा चल समारोह का जगह-जगह व्यापारियों जनप्रतिनिधियों सामाजिक संस्थाओं दुकानदारों द्वारा जगह-जगह नगर में भव्य स्वागत किया जाएगा पूरा नगर कोलारस नगर में आने वाले भक्त जनों के स्वागत के लिए उमड पड़ेगा राधा जन्म उत्सव भव्य रूप में मनाने के लिए श्री राधा जन्मोत्सव चाव समिति द्वारा अनेक दिनों से तैयारियां की जा रही हैंराधा अष्टमी के दिन निकलेगा भव्यचल समारोह श्री राधा जन्म महोत्सव चावसमिति द्वारा की जा रही है तैयारियां जोर-शोर के साथ
Tags
Kolaras