विधायक ने दिया इंसानियत का परिचय, घायल के इलाज के लिए पहुचाई अपनी गाडी....




कोलारस - खबर जिले के कोलारस तहसील के ग्राम लुकवासा से आ रही है एक बाइक चालक एक्सीडेंट मे घायल हो गया उसी समय करेरा विधायक जसवंत जाटव भोपाल से करेरा के लिए लौट रहे थे उन्होंने देखा कोई व्यक्ति बाइक एक्सीडेंट मे घायल हो गया है तब उन्होंने तत्काल एम्बुलेंस को फोन लगाया
जानकारी के अनुसार जगन्नाथ होटल के मालिक  नरेंद्र सिंह रघुवंशी आज रात लगभग 9 बजे बाइक एक्सीडेंट मे हो गया करेरा विधायक जसवंत जाटव भोपाल से करेरा के लिए निकल रहे थे घायल को देखकर उन्होंने उसकी उसकी जानकारी लगाई एवं एम्बुलेंस को फोन कर घायल के परिजनो को लेने के लिए अपनी गाडी भिजवाई एवं परिजनो के साथ घायल को अस्पताल के लिए रवाना कर दिया

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म