देह व्यापार चलाने वाले होटल मालिक ने पुलिस पर लगाया आरोप और दूसरे होटलों के बारे में बताया ऐसा

देह व्यापार रैकेट चलाने को लेकर सुर्खियों में आए एक होटल के मालिक ने पुलिस पर उसके साथ पक्षपात करने का आरोप लगाया है। यही नहीं उसने शहर के दूसरे दर्जनों होटलों में भी देह व्यापार होने की बात भी कही है। उसका कहना है कि, देह व्यापार शहर के छोटे – बड़े कई होटलों में ही नहीं गेस्ट हाउसों में भी चल रहा है और पुलिस को सबकी जानकारी भी है लेकिन पुलिस केवल मेरा ही होटल बंद कराना चाहती है।
दरअसल, मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड के पास एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग रेसकोर्स रोड पर स्थित होटल नीरज को बंद कराने के लिए एसपी नवनीत भसीन ने कलेक्टर अनुराग चौधरी को पत्र लिखा है। 11 जून को इस होटल में पकड़े गए देह व्यापार रैकेट का हवाला देते हुए एसपी ने इस होटल के आसपास वीवीआईपी लोगों और अफसरों के बंगले होना भी एक कारण बताया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म