केंद्र का डॉक्टरों को नोटिस- हड़ताल खत्म करें, नहीं तो की जाएगी सख्त कार्रवाई

नेशनल मेडिकल कमिशन बिल (NMC) के खिलाफ रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं. एम्स,सफदरजंग, सहित दिल्ली के ज्यादातर अस्पतालों के डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सफदरजंग के डॉक्टरों को वापस काम पर लौटने के लिए कहा है.
नोटिस जारी करते हुए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा, अगर डॉक्टर हड़ताल खत्म कर काम पर नहीं लौटते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ये नोटिस मेडिकल सुप्रिटेंडेंट सुनील गुप्ता ने जारी किया है.
safdarjung_080319032220.jpg
नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) बिल पर लगातार चौथे दिन भी डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. शुक्रवार देर रात तक चली रेजिडेंट डॉक्टरों की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया कि इमरजेंसी सेवाओं को छोड़ कर ओपीडी सेवाओं में हड़ताल जारी रहेगी.
रेजिडेंट डॉक्टरों के संघ ने कहा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन का एनएमसी बिल पर हमें समझाने की कोशिश अच्छी है. बावजूद इसके राज्यसभा की ओर से पेश किए गए इस बिल में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ कई प्रावधान हैं, जिस पर विचार किया जाना चाहिए.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म