हरीश भार्गव-सूर्य प्रताप यादव-कोलारस-गुरूवार की शाम करीब 7 बजे पीर बुराहन साहब की दरगाह से दर्शन करके लोट रहे दर्शानार्थी कोलारस के पास राई जाने बाले रेलवे फाटक के पास अपनी टवेरा कार क्रमांक एमपी 33 बीबी 1404 को रेलवे भूमि में बने तालाब के पास राई रोड पर टवेरा कार खडी कर कार में सवार लोग बाथरूम एवं पास में स्थित दुकान से कुछ खाने पीने की सामाग्री खरीद रहे थे इसी दौरान कार में सवार एक लडकी ने हैण्ड ब्रेक हटा दिया जिसके चलते कार राई रोड किनारे बने रेलवे के गडडेनुमा तालाब के पानी में आधी कार डूब गई। कार में सवार लोग सुरक्षित वाहर निकल आये केवल बच्चो को मामूली चोट लगने की जानकारी घटना स्थल से सूरज बाथम के द्वारा दी गई।
Tags
Kolaras
